बैढ़न कोतवाली परिसर में 16 बिस्तरीय पुलिस अस्पताल का उद्घाटन

बैढ़न रीवा पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने आज मंगलवार को शाम बैढ़न कोतवाली थाना परिसर में 16 बिस्तरीय पुलिस आस्पताल का फीता काटकर शुभारंभ किया।
बैढ़न कोतवाली परिसर में 16 बिस्तरीय पुलिस अस्पताल का उद्घाटन
बैढ़न कोतवाली परिसर में 16 बिस्तरीय पुलिस अस्पताल का उद्घाटनKavita Singh Rathore -RE

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। बैढ़न रीवा पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने आज मंगलवार को शाम बैढ़न कोतवाली थाना परिसर में 16 बिस्तरीय पुलिस आस्पताल का फीता काटकर शुभारंभ किया। पुलिस आस्पताल में जिले भर के पुलिस कर्मियों का निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। यह अस्पताल पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के अनुकरणीय पहल औऱ सकारात्मक प्रयासों के परिणामस्वरूप अतिशीघ्र तैयार कराया गया है। उद्घाटित पुलिस अस्पताल में जिला अस्पताल के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ आन कॉल ड्यूटी पर अपनी सेवाएं देगें।

किया गया वृक्षारोपण :

पुलिस आस्पताल के उद्घाटन के पश्चात आईजी श्री जोगा, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय, डीएफओ व्ही मधु कुमार, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, सीएमएचओ डॉ एनके जैन, रेड क्रास सोसायटी के सचिव डॉ डीके मिश्रा, एडिशन एसपी अनिल सोनकर ने वृक्षारोपण किया।

इनकी रही मौजूदगी :

इस मौके पर तहसीलदार जितेन्द्र वर्मा,सीएसपी देवेश पाठक, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, विन्ध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी, मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह, यातायात थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह कुशवाह, नगर निगम कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, समाजसेवी मिथिलेश मिश्रा, एएसआई अमित द्विवेदी,जिला अस्पताल से संजय सिंह, एनसीएल सीएसआर विभाग के अधिकारी, पुलिस कर्मी,मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com