सीएम द्वारा पोषण माह के अंतर्गत वीसी के माध्‍यम 'पोषण महोत्सव' का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गरीब कल्‍याण सप्‍ताह, शिवराज द्वारा पोषण माह के अंतर्गत वीसी के माध्‍यम से पोषण महोत्‍सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पोषण महोत्‍सव कार्यक्रम
पोषण महोत्‍सव कार्यक्रमPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में 17 सितम्बर को यानि आज पोषण अभियान अंतर्गत "पोषण महोत्सव कार्यक्रम" का आयोजन। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पोषण माह के अंतर्गत वीडिया कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से पोषण महोत्‍सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री द्वारा हितग्राहियों एवं स्‍थानीय निकायों से संवाद किया जायेगा। उनके द्वारा राज्‍य स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण कार्ययोजना जारी की जाएगी।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान "पोषण महोत्सव" के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को सुपोषित प्रदेश बनाने का जन संकल्प। मुख्यमंत्री चौहान आज दोपहर- 12:00 बजे छात्रवृत्ति वितरण एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे सीधा संवाद।

बताते चलें कि गरीब कल्‍याण सप्‍ताह के अंतर्गत "पोषण सप्‍ताह" का आयोजन कार्यक्रम का राज्‍य स्‍तरीय शुभारंभ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री द्वारा किया। कार्यक्रम में जिला स्‍तरीय समेकित स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन भी किया। बता दें कि इस अवसर पर जिला स्‍तरीय कार्ययोजना एवं पंचायत एवं वार्ड स्‍तर पर ग्राम तथा वार्ड स्‍तरीय कार्ययोजना जारी की जाएगी। मुख्‍यमंत्री शिवराज द्वारा प्रदेश में 601 नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया जाएगा। जिनमें गुना जिले की 15 आंगनबाडी भवन सम्मिलित हैं।

मध्यप्रदेश में पोषण माह के अन्तर्गत 'पोषण महोत्सव' का शुभारंभ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com