विदिशा: उखड़ी हुई सड़कें हादसों को दे रही हैं आमंत्रण

लटेरी, विदिशा: सितंबर हो या जनवरी राजनीति के सितम से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई, विदिशा जिले के लटेरी का मुख्य मार्ग अपनी दुर्दशा व उखड़ी हुई सड़कों पर बने गड्ढे सड़क हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं।
उखड़ी सड़कें दे रहीं हैं हादसों को आमंत्रण
उखड़ी सड़कें दे रहीं हैं हादसों को आमंत्रणAmit Lala
Author:

हाइलाइट्स :

  • प्रदेश की सड़कें उखड़ गईं, हालात बद से बदतर

  • प्रदेश सरकार के सामने सड़कों को दुरुस्त कराने की बड़ी चुनौती

  • खस्ताहाल चल रही प्रदेश सरकार, बजट की जुगाड़ कहां से करेगी

  • जोरदार बारिश के बाद बने बाढ़ से हालात, खेतों में खड़ी फसलें तबाह

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2019 में इस बार सितंबर के महीने में भारी बारिश के सितम के बाद से भारी तबाही मच गई है, प्रदेश की सड़कें उखड़ गईं और हालात बद से ज्‍यादा बदतर हो चुके हैं और लिहाजा एक तरफ उखड़ी हुई सड़कों पर बने गड्ढे, सड़क हादसों को न्योता दे रहे हैं, तो वहीं मध्‍य प्रदेश के विदिशा जिले में लटेरी का मुख्य मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।

यात्री वाहन हादसों के शिकार :

लटेरी के सिरोंज चौराहे से लेकर अस्पताल रोड तक सड़कों का ये हाल है कि, सड़कों पर हिचकोले लेते यात्री वाहन जहां-तहां हादसों के शिकार होते जा रहे हैं, जिसके कारण यहां से निकलने वाले यात्रियों तथा आम राहगीर, वाहन चालकों को जान माल का खतरा बना हुआ है।

उखड़ी सड़कें दे रहीं हैं हादसों को आमंत्रण
उखड़ी सड़कें दे रहीं हैं हादसों को आमंत्रणAmit Lala

प्रदेश सरकार के सामने बड़ी चुनौती :

गौरतलब है कि, बरसात के मौसम में बारिश से बिगड़ी सड़कों के कारण, प्रदेश सरकार के सामने सड़कों को दुरुस्त कराने की बड़ी चुनौती सामने आ गई है। तो वहीं जोरदार बारिश के बाद बाढ़ से खेतों में खड़ी फसलें भी तबाह हो गई हैं, लिहाजा प्रदेश सरकार के सामने एक बड़ी समस्या उभर के सामने आई है।

प्रदेश सरकार कहां से करेगी बजट की जुगाड़?

अब देखना यह होगा कि, मानसून के मौसम में बारिश के कारण सड़कें उखड़ गई हैं और इन सड़कों को शीघ्र- अतिशीघ्र दुरुस्त कराने के लिए खस्ताहाल चल रहींं प्रदेश सरकार बजट की जुगाड़ कहां से करेगी?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co