हादसों की बढ़ती रफ्तार: खंडवा जिले के BSF जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां महामारी कोरोना की आपदा सभी के लिए मुसीबत बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनाओं की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, लगातार सड़क हादसों के कहर से सड़कें लाल हो रही हैं। अब हादसे का एक और ताजा मामला सामने है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में बीएसएफ जवान की हुई दर्दनाक मौत।
जानिए कैसे हुआ हादसा :
फिर हुआ दर्दनाक हादसा, बता दें कि जैसलमेर में बाइक और वाहन की भिडंत में सीमा सुरक्षा बल में तैनात महेश गंभीर की मौत हो गई, जवान महेश जैसलमेर, राजस्थान में तैनात थे। डयूटी से लौटते समय रात को बाइक और वाहन की भिडंत में जवान महेश गंभीर रूप से घायल हो गए, उपचार के दौरान जोधपुर आर्मी हास्पिटल में मौत हो गई है।
पार्थिव शरीर आने के बाद सोमवार को किया जाएगा अंतिम संस्कार
मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले के बीएसएफ जवान महेश गंभीर का पार्थिव शरीर आने के बाद सोमवार को गांव में अंतिम संस्कार ही किया जाएगा, वहीं जैसलमेर थाना प्रभारी बलवंत राम के अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान महेश गंभीर ने मध्यप्रदेश के खंडवा के एसएन कालेज से ग्रेज्युएशन के बाद वर्ष 2013 में बीएसएफ ज्वाइन कर ली थी, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित विभिन्न प्रदेशों में तैनाती के बाद दो वर्ष पहले ही महेश गंभीर जैसलमेर पदस्थ हुए थे, देश सेवा में जुटे जिले के जवान की अकस्मात मौत से ग्राम दीवाल में माहौल गमगीन है।
बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- दुर्घटना में महिला आरक्षक की हुई मौत
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।