होशंगाबाद जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश : जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
होशंगाबाद जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
होशंगाबाद जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवसVipin Mahant

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।

मुख्य अतिथि मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। तत्पश्चात परेड दलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। मार्च पास्ट में शामिल जिला पुलिस बल पुरूष प्लाटून को परेड प्रदर्शन में प्रथम, होमगार्ड होशंगाबाद को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल महिला प्‍लाटून को तृतीय स्थान निर्णायक समिति द्वारा दिया गया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर श्री अनूप सिंह नैन, निरीक्षक पुलिस विभाग होशंगाबाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पाण्डिनी विद्यापीठ के संगीत सदस्‍य मीनाक्षी कुल से जिया कौशर, गीता तिवारी, अदिति तोमर, नेहा यादव, भावना शर्मा, वृंदा पाण्‍डेय एवं मोहिनी श्रीवास्‍तव द्वारा मध्‍यप्रदेश गान की मनमोहक प्रस्‍तुति दी गई।

उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सम्‍मानित :

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री सिंह ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान एवं समस्त विभागीय कार्यो का कुशलता पूर्वक संपादन करने के लिए जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, बाढ़ प्राकृतिक आपदा के दौरान एवं समस्त विभागीय कार्यो का कुशलता पूर्वक संपादन करने पर अपर कलेक्टर जीपी माली, कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस बल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, विवेचना, वीआईपी सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान एवं समस्त विभागीय कार्यो का कुशलता पूर्वक संपादन के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल, सिविल सर्जन जिला चिकित्‍सालय होशंगाबाद डॉ दिनेश देहलवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड, नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान रेमडिसिविर इंजेक्‍शन की निरंतर पूर्ति एवं समस्‍त विभागीय कार्यो का सफलता पूर्वक संपादन के लिए तहसीलदार ग्रामीण होशंगाबाद श्री शैलेन्‍द्र बडोनिया, तहसीलदार नगर श्रीमती निधि चौकसे, नायब तहसीलदार श्री ललित सोनी, नायब तहसीलदार मृगेन्‍द्र सिसोदिया, जिला स्‍तरीय कोविड कंट्रोल रूम का कुशल संचा‍लन के लिए अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय कुमार श्रीवास्‍तव, विभागीय कार्यो का कुशलता पूर्वक संपादन के लिए सहायक आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय, सीएमओ होशंगाबाद सुश्री माधुरी शर्मा, कोविड19 महामारी के दौरान चिकित्‍सा क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए डॉ नितिश बैश, बीएमओ बाबई डॉ रोहित शर्मा, कोविड के दौरान मेडिकल ऑक्‍सीजन आपूर्ति हेतु कार्य पूर्ण निष्‍ठा एवं तत्‍परता से संपन्‍न करने के लिए सहायक आयुक्‍त आबकारी विभाग श्री अभिषेक तिवारी, महा प्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र डॉ गुजन जैन, बाढ़ आपदा नियंत्रण में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए जिला सैनानी होमगार्ड श्री आर के एस चौहान, सैनिक कार्यालय डिस्ट्रिक्‍ट कमांडेंट श्री यशवंत सिंह राजपूत पदीय दायित्‍वों एवं सौंपे गए कार्यो के उत्‍कृष्‍ट निर्वहन हेतु जिला नाजिर श्री वीरेन्‍द्र कुमार तिवारी, सीएम हैल्‍प लाईन एवं समाधान एक दिवस में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए प्रबंधक लोक सेवा विभाग श्री आनंद झेरवार, ई-गर्वनेंस के माध्‍यम से मॉनिटरिंग तथा जन सुनवाई की प्रभावी व्‍यवस्‍था हेतु प्रबंधक ई-गर्वनेंस श्री संदीप चौरसिया, वरिष्‍ठ प्रशिक्षक ई दक्ष केन्‍द्र श्री अतुल पाठक, जिले में विस्‍थापन संबंधित कार्यो के संपादन में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए मानचित्रकार सतपुडा टाईगर रिजर्व श्री चंद्रकिशोर धाकड़, जिले में कोविड टीकाकरण कार्य एवं कोविन पोर्टल प्रबंधन में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर एनएचएम श्री शैलेन्‍द्र अहिरवार, कोविड19 महामारी के दौरान सौंपे गए कार्यो के उत्‍कृष्‍ट निर्वहन के लिए शव वाहन चालक श्री मदनलाल मांझी, ड्रायवर शव वाहन श्री प्रशांत नारायण, टीकाकरण में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए एएनएम जिला चिकित्‍सालय होशंगाबाद श्रीमती सलमा शेख, श्रीमती सरोज साहू, कोविड19 महामारी के दौरान सौंपे गए कार्यो के उत्‍कृष्‍ट निर्वहन के लिए वार्ड बॉय जिला चिकित्‍सालय श्री शैलेन्‍द्र यादव, श्री कन्‍हैया लाल , सफाई कर्मी श्रीमती अनीता बाई, सफाई कर्मी श्री कैलाश को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, श्री माधव दास अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त श्री आर पी सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री जगत सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, वनमंडलाधिकारी श्री लालजी मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्‍टर श्री जीपी माली सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याखता राजेश जैसवाल ने किया।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने किया वृक्षारोपण :

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्‍ड में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंत्री श्री सिंह ने बादाम और अशोक के पौधे रौपे।

विभिन्न कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण :

जिले में स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री धनजंय सिंह ने, जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल ने तथा जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक अवस्थी ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर संबंधित विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com