इंदौर ने फिर लहराया स्वच्छता का परचम
इंदौर ने फिर लहराया स्वच्छता का परचमSyed Dabeer Hussain - RE

"इंदौर ने फिर लहराया स्वच्छता का परचम" शहर की जीत पर निगम मुख्यालय में मनाया जश्न

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर लगातार 5वीं बार देश का सबसे साफ शहर चुना गया है, इंदौर की जीत पर निगम मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर लगातार 5वीं बार देश का सबसे साफ शहर चुना गया है, बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में इंदौर को नंबर वन शहर, 12 करोड़ का सफाई मित्र और 5 स्टार रेटिंग का अवाॅर्ड दिया है। देश में एक बार फिर इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मार ली है, इसी तरह इंदौर पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है।

राष्ट्रपति ने इंदौर नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर को दिया यह अवार्ड

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 परिणाम की घोषणा के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर को यह अवार्ड दिया। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भी इंदौर नंबर वन बन गया है। स्वच्छता में पिछले चार साल से देश में सिरमौर बने इंदौर शहर ने एक बार फिर सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड अपने नाम कर लिया है।

इंदौर में जश्न का माहौल :

वहीं, इंदौर की जीत पर निगम मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में देश में इंदौर शहर पांचवी बार स्वच्छता में नंबर वन आने पर शहर के विभिन्न स्थानों के साथ ही निगम मुख्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ ही निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। इस अवसर पर आतिशबाजी के साथ ही ढोल पर डांस किया है।

इंदौर कलेक्टर ने किया ट्वीट

एमपी के इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने ट्वीट कर कहा कि "इंदौर के जनप्रतिनिधियों के सहयोग, नगर निगम की पूरी टीम की मेहनत और नागरिकों के अनुशासन को देखते हुए पूरा शहर आश्वस्त है कि इंदौर को पुनः पांचवी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव अवश्य मिलेगा"

  • इन्दौर ने हांसिल किया 5 वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का गौरव।

  • इन्दौर के नागरिकों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता ने पुनः किया कमाल।

  • नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों एवं स्वच्छता टीम की मेहनत फिर लाई रंग।

Swachh Survekshan Awards 2021:

आज 20 नवंबर को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वच्छता का अवार्ड लेने वाले विजेता शहरों की घोषणा की और स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किया। नीचे दी गई क्लिक पर क्लिक पर पढ़ें खबर- इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में इन शहरों ने मारी बाजी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com