Indore : मंदसौर जहरीली शराब कांड में इंदौर के भी चार आरोपी

इंदौर, मध्यप्रदेश : इंदौर नकली शराब कांड से जुड़े तीन आरोपियों को मंदसौर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। यह इंदौर के रहने वाले हैं।
मंदसौर जहरीली शराब कांड में इंदौर के भी चार आरोपी
मंदसौर जहरीली शराब कांड में इंदौर के भी चार आरोपीसांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर नकली शराब कांड से जुड़े तीन आरोपियों को मंदसौर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। यह इंदौर के रहने वाले हैं। नकली शराब बनाकर सप्लाई करने के मामले में मंदसौर पुलिस को इनकी तलाश थी। दूसरी ओर शहर के साथ ही अन्य स्थानों के शराब माफियाओं के नाम भी कल्लन की काल डिटेल्स में सामने आए हैं। उनके खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंदसौर पुलिस इंदौर आई थी। पिछले दिनों मंदसौर व अन्य स्थानों पर भी नकली शराब पीने से लोगों की जान गई थी । मंदसौर पुलिस को इंदौर के इन आरोपियों के बारे में लिंक मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम इंदौर आई अधिकारियों से संपर्क किया और आरोपियों को पकड़ कर ले गई है। इनके नाम श्याम सिंह पिता नारायण सिहं राठोड़ ,मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे साई श्रद्धा पैलेस काँलोनी ,सोनम पति राहुल धीमान,निवासी इंदौर,मोहित उर्फ चिंटू पिता संजू यादव,सूरज नगर हाल मुकाम स्कीम न. 140, पिपलियाहाना एवं रवीन्द्र उर्फ रवि नागर पिता नवनीतदास नागर ,वैंकटेश नगर ,एयरपोर्ट रोड बताए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक जहरीली शराब बनाने के लिए केमिकल सोनम की फर्म के माध्यम से श्याम सिंह पहुंचाता था। उसने बताया है कि उसके पास उपलब्ध खाली क्वार्टर एवं ढक्कन उसने पुलिस के डर से उसी के साथी ढाबला तंवर थाना बडोद निवासी प्रेमसिंह सौंधिया राजपूत की जानकारी में जंगल में छिपाये है । सूचना पर से 20 कट्टे खाली क्वार्टर एवं 4 कार्टून ढक्कन प्रेमसिंह की निशादेही से जप्त किये जा चुके हैं। राजेन्द्र सिहं व नेपाल सिंह के पास से शराब बनाने के उपकरण जप्त किये जा चुके हैं। मंदसौर जहरीली शराब कांड में अभी तक 21 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

शराब माफियाओं की कुंडली खंगाल रही क्राइम ब्रांच :

इंदौर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। काल डिटेल्स के दौरान जिन के नाम कल्लन से जुड़े पाए गए हैं, क्राइम ब्रांच उनकी कुंडली खंगाल रही है। स्थानीय पुलिस की मदत से इनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब के चर्चित सप्लायर मांधाता के कालका प्रसाद उर्फ कल्लन की कॉल डिटेल्स में इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच समेत कई शहरों के शराब तस्करों के बारे में जानकारी मिली है। बताते हैं कि कल्लन कई सालों से इस गोरखधंधे में सक्रिय है। उसने अवैध शराब का बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया है। नेटवर्क में इंदौर से ज्यादा बाहर के तस्करों को शामिल किया गया है। वह जो नकली शराब बनाता था उससे उसे 6 गुना तक पैसा मिल जाता था। पुलिस को इंदौर से जुड़े दो नाम श्याम व निजाम के पता चले हैं ये कल्लन के खास बताए जाते हैं। इनके संबंध भी प्रदेश के कई तस्करों से मिले हैं।

जिम्मी भी लाता था मदान से शराब :

शराब कांड में जूनी इंदौर पुलिस बुरहानपुर के जिस मनीष सुखवानी को पकड़ा था उसे पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर कोर्ट से दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे बुरहानपुर के जिस मदान ठेकेदार से वह शराब खरीदना था,उससे भी पूछताछ करेगी। बताते हैं कि मनीष ने रिमांड पर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इस मामले में जिम्मी असरानी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये भी मदान से नकली शराब लाकर शहर में सप्लाय करता था। दूसरी ओर सिंधी कॉलोनी के प्रॉपर्टी ब्रोकर तरुण रिजवानी के बारे में पता चला है, नकली शराब के कारण उसकी सेहत दिनों दिन खराब होती जा रही है। शुगर व ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ ही आंखों से भी दिखना कम हो गया। उसके हाथ के अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है।

नकली शराब बेचने वालों पर हत्या का केस दर्ज हो :

सपना बार में जहरीली शराब पीने वाले बैंक केशियर की हालत बिगड़ती जा रही है। उसे न तो दिख रहा है ना होश है। परिवार वालों ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। नकली शराब के प्रभाव में आने के बाद मोहन सिंह चौहान, जो महेश नगर का निवासी है। मोहन एक बैंक में कैशियर के पद पर पदस्थ हैं। परिजनों ने उसे बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कर रखा है। उसके रिश्तेदार के मुताबिक अब तक 5 लाख रुपए खर्चा हो चुका है लेकिन मोहन जिंदा लाश ही बना हुआ है। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं है। उसे दिख भी नहीं रहा है। नकली शराब के प्रभाव में आने से कई अन्य के बीमार होने की भी खबर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com