इंदौर के भाजपा विधायक का फोन हैक
इंदौर के भाजपा विधायक का फोन हैकSocial Media

इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक हो गया, हैकरों ने उनके फोन से लोगों को धमकाया और रुपये भी मांगे।

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक हो गया है। हैकरों ने उनके फोन से लोगों को धमकाया और रुपये भी मांगे। भाजपा विधायक को पता चला तो उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई। साइबर एक्सपर्ट्स मामले की जांच कर रहे हैं।

आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक :

दरअसल, इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक हो गया। हुआ यूं कि शहर में पार्षदों के टिकट को लेकर चल रही उठापटक के बीच विधायक आकाश विजयवर्गीय के फोन से लोगो को धमकी मिलने लगी। शुरुआत में तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन प्रदेश से बाहर के लोगों ने फोन करना शुरू किया तो विधायक चौंक गए।

अफसरों का कहना- संभवतः साइबर अपराधियों ने यह किया होगा

वहीं, कुछ लोगों ने तो यह भी बताया कि, उनके नंबर से आए कॉल में विषम परिस्थितियों का हवाला देकर रुपये की मांग भी की गई है। इसके बाद विधायक ने पहले बीएसएनएल में शिकायत दर्ज करवाई। बाद में परदेशीपुरा थाने को पत्र लिखा। उन्होंने शिकायत में उन लोगों का जिक्र भी किया, जिन्हें उनके नंबर से धमकी मिली थी। अफसरों का कहना है कि संभवतः साइबर अपराधियों ने यह किया होगा।

साइबर विशेषज्ञ कर रहे हैं मामले की जांच :

आशंका है कि, तकनीक के जानकारों का कहना है कि इन अपराधियों ने विधायक का फोन हैक नहीं किया बल्कि स्पूफ कॉलिंग ऐप का इस्तेमाल किया है। इस ऐप से रिसीवर के फोन पर वो नंबर प्रदर्शित होता है, जो अपराधी चाहता है। इंटरनेट कॉलिंग होने से इसकी कॉल डिटेल और टॉवर लोकेशन भी नहीं निकाली जा सकती। साइबर विशेषज्ञ मामले की जांच कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co