इंदौर कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव पाए 9 घरों को घोषित किया एपिसेंटर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर के कलेक्टर ने जिले के कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 घरों को एपिसेंटर घोषित कर दिया है। साथ ही इससे तीन किलोमीटर परिधि का एरिया कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया गया है
Indore collector declares 9 corona positive houses Epicenter
Indore collector declares 9 corona positive houses Epicenter Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस (covid-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर के कलेक्टर ने जिले के कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 घरों को एपिसेंटर घोषित कर दिया है। साथ ही इससे तीन किलोमीटर परिधि का एरिया कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया गया है।

नोबल कोरोना वायरस अधिसूचना :

मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक पत्र द्वारा भोपाल के 7 मार्च 2020 के परीक्षेप में मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एवं 1949 के अंतर्गत द नोबल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। कार्यालयीन आदेशों के अनुसार दिनांक 23/3/2020 एवं आदेशों के अनुसार 25/3/2020 के माध्यम से कार्यालय द्वारा उक्त के संबंध में कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु दिनांक 24/3/2020 को कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के सेक्शन 71में प्रावधानित सभी अधिकार जिला कलेक्टर को प्रदत्त किए जा चुके हैं।

पॉजिटिव केस :

इस अधिसूचना के तहत इंदौर के कलेक्टर एवं जिला दंड अधिकारी लोकेश कुमार जाटव द्वारा पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 एवं 72 में निहित शक्तियों का उपयोग कर निर्मित अनुसार आदेश पारित किए गए हैं। इंदौर शहर क्षेत्र में पाए गए कोविड-19 संक्रमित पॉजिटिव केस के घरों की जानकारी निम्नलिखित है।

Report
Report
  1. 71 सेक्टर चंदन नगर इंदौर

  2. 12 /1 रानीपुरा इंदौर

  3. 566 स्नेह नगर, सपना संगीता रोड इंदौर

  4. 6 मनीषा बाग इंदौर

  5. मैप्ले वुड A-1 ब्लॉक फ्लैट नंबर - 1103 निपानिया इंदौर

  6. 128 सिलवटपूरा रानीपुरा इंदौर

  7. 56/3 दौलतगंज पक्की मस्जिद के पास रानीपुरा इंदौर

  8. 33 दाऊदी नगर खजराना रोड इंदौर

  9. 813 कट्टीवाला टैंक इंदौर फ्लैट नंबर-10

कंटेनमेंट एरिया घोषित :

कलेक्टर द्वारा बताई गई सूची को में शामिल घरों को एपिक सेंटर घोषित करते हुए इन घर से 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र के अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इससे लगे 5 किलोमीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।

भारत में कोरोना मरीजों क आंकड़ा :

  • आंध्रप्रदेश- 9

  • बिहार-3

  • छत्तीसगढ़-1

  • दिल्ली-30

  • गुजरात-32

  • हरियाणा-14

  • हिमाचल प्रदेश-3

  • कर्नाटक- 41

  • केरल-101

  • मध्यप्रदेश-9

  • महाराष्ट्र- 98

  • मणिपुर-1

  • मिजोरम-1

  • ओडिशा-2

  • पुडुचेरी-1

  • पंजाब-29

  • राजस्थान-30

  • तमिलनाडु-16

  • तेलंगाना-25

  • चण्डीगढ़-7

  • जम्मू-कश्मीर-7

  • लद्दाख-13

  • उत्तर प्रदेश- 34

  • उत्तराखंड-3

  • पश्चिम बंगाल-9

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com