इंदौर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग

इंदौर, मध्यप्रदेश। मप्र कांग्रेस कमेटी ने जिला कमेटी इंदौर ग्रामीण की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। हालांकि सदाशिव यादव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे।
इंदौर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग
इंदौर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी भंगSocial Media

हाइलाइट्स :

  • शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा

  • सक्रिय व जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा

इंदौर, मध्यप्रदेश। मप्र कांग्रेस कमेटी ने जिला कमेटी इंदौर ग्रामीण की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। हालांकि सदाशिव यादव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे। पिछले दिनों शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया गया था। अब शहर और ग्रामीण दोनों कार्यकारिणी का गठन एक साथ किए जाने की बात कही जा रहीं है। अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार, मप्र कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जिसमें सिर्फ जमीनी एवं सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही मौका दिया जाएगा।

पद लेकर भी सक्रिय नहीं :

ऐसे सैकड़ों लोग जो पद लेकर घर बैठे हुए हैं जो कभी भी कांग्रेस के कार्यक्रमों की गतिविधियों में शामिल नही होते हैं और सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नाम पर घरों के बाहर नेम प्लेट लगाकर अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं और ऐसे कई मौकापरस्त भी हैं जो कांग्रेस की रीति-नीति पर विश्वास नहीं रखते हैं। ऐसे लोग भी पद लेकर बैठे हुए हैं और जिन्होंने अच्छा काम किया है उन्हें पुन: कार्यकारिणी में जगह दी जाए इसीलिए जिला कांग्रेस कमेटी के केवल जिला अध्यक्ष को छोड़कर पूरी कार्यकारणी को तत्काल प्रभाव से भंग करने का निर्णय लिया गया है।

कांग्रेस सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मौका देगी :

आने वाले सांवेर विधानसभा उपचुनाव व पंचायत चुनाव, मंडी , सहकारिता के चुनाव में भी हमें पूरी ताकत के साथ कांग्रेस के सक्रिय व जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ जन-विरोधी ताकतों व धोखेबाजों के खिलाफ लड़ाई लडऩी है इसलिए कार्यकारिणी में जमीनी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मौका दिया जाएगा, जो कांग्रेस की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गाँधी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के हाथ को मजबूत करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com