इंदौर : शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी 'इलेक्ट्रिक बसें'

इंदौर, मध्यप्रदेश : प्रदेशभर में इलेक्ट्रिक बसों को शुरू करने में इंदौर पहला शहर बन गया है। कैबिनेट मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया बसों को रवाना।
इलेक्ट्रिक बसें'
इलेक्ट्रिक बसें'Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर प्रदेशभर में इलेक्ट्रिक बसों को शुरू करने वाला पहला शहर बन गया है। जिसके संबंध में कैबिनेट के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इन बसों को खजराना मंदिर में भव्य तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नगर निगम की 100 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना :

इन बसों को एआइसीटीएसएल ने एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन) के सहयोग के साथ तैयार किया है। जिसमें 40 बसों को सड़कों पर परिवहन के लिए चला दिया गया है। इंदौर नगर निगम द्वारा आने वाले साल में शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसें और पूरे प्रदेशभर में 350 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई जा रही है। अभी हाल ही में 40 बसों को प्रयोग के तौर पर चलाया जा रहा है।

सभी सुविधाओं से तैयार है, इलेक्ट्रिक बसें:

इन बसों को शहर के मुख्य पांच रूटों पर चलाया जाएगा जो रेलने स्टेशन से एयरपोर्ट, मालवा मिल से चंदन नगर, गंगवाल बस स्टैंड से खजराना गणेश मंदिर, तीन इमली से चाणक्यपुरी, हवा बंगला से बाणेश्वर कुंड रूटों पर चलेगी। जिनकी कीमत 90 लाख रूपए बताई जा रही है।

यह बसे सुविधा और सुरक्षा के स्तर पर बेहतर हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरों के साथ LED भी लगी हुई है। वही एयर कंडीशन्ड से सुसज्जित बसों मे यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें भी लगी हुईं हैं, जो 40 यात्रियों की सुविधा के लिए हैं। यह बसें वर्तमान की तुलना में 10 गुना कम खर्च में चलेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com