उद्योगपति के बेटे को लगाना पड़ी उठक-बैठक
उद्योगपति के बेटे को लगाना पड़ी उठक-बैठक Priyanka Yadav-RE

इंदौर: कोरोना योद्धा के आगे झुका रहीस बेटा, वायरल हुए वीडियो

देश मे तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकटकाल के बीच लॉकडाउन में सुपरकार से जा रहे उद्योगपति के बेटे को लगाना पड़ी उठक-बैठक, पिता ने स्वयंसेवक पर लगाये ये आरोप...

राज एक्‍सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर लॉकडाउन 2 की स्थिति बनी हुई है। वैसे कोराना से जंग लड़ने के लिए सरकार भी लगातार एक्शन में है, तो वहीं आवश्‍यक गतिविधियां जारी हैं। बता दें कि प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति के बीच नियमों के उल्लंघन की कई खबरें सामने आई हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर से कुछ ऐसा मामला सामने आया हैं कि लॉकडाउन में सुपरकार से जा रहा उद्योगपति के बेटा से जबरन उठक-बैठक लगवाई है।

जानिए क्या है पूरा मामला :

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन जारी है इस कर्फ्यू के दौरान सुपरकार से जा रहे उद्योगपति के बेटे को इंदौर के चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर रोका गया, लेकिन युवक ने कर्फ्यू पास उन्हें दिखा दिया तो भी युवक को पुलिस ने को रोका और मास्क नहीं लगाने पर जबरन उठक-बैठक लगवाई।

इसी बीच युवक का उठक-बैठक वीडियो तेजी से वायरल हुआ-

इस मामले में युवक का आरोप -

युवक का कहना है कि मेरा परिवार कर्फ्यू के दौरान सेवा कार्य करते हुए गरीब लोगों को भोजन करा रहा है। इस घटना के वक्त मैं गरीबों को खाने के पैकेट बांटकर अपने घर जा रहा था और मैं गाड़ी चलाने का लाइसेंस और कर्फ्यू के आधिकारिक पास के साथ निकला, लेकिन नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक ने मेरी बात नहीं सुनी। मेरे पास कर्फ्यू पास था और मैंने कानून का पालन किया फिर भी पुलिस ने मुझसे बदसलूकी करते हुए अपशब्द कहे।

पिता ने स्वयंसेवक पर लगाये आरोप

वही इंदौर के उद्योगपति ने बताया कि नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक ने बेटे के साथ बुरा बर्ताव किया है, इस कारण मैंने हीरानगर थाने पहुंचकर शिकायत की है, पुलिस थाने के प्रभारी कहा कि, कोरोना संकट को रोकने के लिए मध्यप्रदेश में लागू कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ स्वयंसेवक भी कई स्थानों में ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन लोगों के साथ किसी भी किस्म की बदसलूकी बिल्कुल भी विधिसम्मत नहीं है। इस मामले में वीडियो के सत्यापन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com