“मैग्नीफिसेंट एमपी” कार्यक्रम से खुलेंगे निवेश के नए द्वार
“मैग्नीफिसेंट एमपी” कार्यक्रम से खुलेंगे निवेश के नए द्वारSocial Media

इंदौरः “मैग्नीफिसेंट एमपी” कार्यक्रम से खुलेंगे निवेश के नए द्वार

इंदौर, मध्यप्रदेशः वाणिज्यिक नगर में निवेश और उद्योग को बढ़ाने के तत्वाधान में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भव्य कार्यक्रम का किया शुभारंभ, शीर्ष उद्योगपतियों ने की शिरकत।

राज एक्सप्रेस। इंदौर में हुए मैग्निफिसेंट कार्यक्रम में श्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को निवेश फ्रेंडली राज्य बनाने के लिए सरकार कोई भी कदम और नए तौर-तरीकों को अपनाने में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने उद्योग समुदाय से आव्हान किया कि, वे प्रदेश के विकास में भागीदार बनें और ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन में मदद करें। सरकार नए निवेश का स्वागत और पूर्व में हुए निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम एक जवाबदेह सरकार के रूप में काम करेंगे और निवेशकों को निराश नहीं होने देंगे। श्री नाथ आज इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेन्टर में "मैग्नीफिसेंट एमपी" के मुख्य समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा-आयोजन दिखावे के लिए नहीं है

श्री कमल नाथ ने कहा कि आज का आयोजन दिखावे के लिए नहीं है और यह केवल एमओयू साईन करने का भी वैसा मंच नहीं है जिसमें हजारों करोड़ रूपए के करार हों और जमीन पर उसकी कोई हकीकत न हो। हमारा लक्ष्य है कि वास्तविक रूप में निवेश हो, रोजगार के ज्यादा अवसर मिले, प्रदेश में आर्थिक समृद्धि आए और पूरे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों का एक ऐसा दौर शुरू हो जो हर वर्ग के जीवन में खुशहाली लाए। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को उत्पाद और सेवा देने वाले प्रदेश की श्रेणी से ऊपर ले जाना चाहते हैं।

अधोसंरचना‍ विकास के क्षेत्र में किया जा रहा है विकासः

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह जानती है कि उद्योगों के लिए क्या आवश्यकता है। उन्हें सफल निवेश के लिए उत्कृष्ट, भौतिक और सामाजिक अधोसंरचना चाहिए। श्री नाथ ने कहा कि पिछले दस माह में हमनें रात-दिन मेहनत कर असंभव लगने वाले कामों को भी संभव करके दिखाया है। रियल स्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए प्रापर्टी गाइड लाईन में व्यापक सुधार किए गए हैं। इंदौर-भोपाल में मेट्रो का काम शुरू किया गया है। कॉलोनाईजर्स के अनुमति और लायसेंस शुल्क को घटाकर 27 से 5 प्रतिशत कर दिया गया है और यह भी प्रावधान किया कि पूरे राज्य को एक कॉलोनाइजर्स का लायसेंस दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अधोसंरचना‍ विकास के क्षेत्र में भोपाल, इंदौर, इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर का विकास हो रहा है जिसके अंतर्गत सेटेलाईट सिटी भी बनाई जाएंगी। भोपाल और इंदौर को मेट्रो से कनेक्ट करने के लिए आर.आर.टी.एस. की व्यवस्था भी की जाएगी।

मुख्य सचिव मोहंती ने कही यह बातः

मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश में आए उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम निवेशकों की भागीदारी से एक समृद्ध और खुशहाल मध्यप्रदेश बनाना चाहते हैं। कृषि क्षेत्र के साथ ही मध्यप्रदेश वन और खनिज संपदा से एक भरपूर राज्य है। हमारी भौगोलिक परिस्थितियां अनुकूल है। शासन ने यह प्रयास किया है कि नियम, प्रक्रियाएं इतनी सरल हों कि प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक लोगों को कोई कठिनाई न हो। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्रमुख सचिव उद्योग श्री राजेश राजौरा ने किया।

देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने की कमलनाथ सरकार की सराहनाः

मध्यप्रदेश में भरोसेमंद निवेश लाने और रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही एक समृद्ध और खुशहाल मध्यप्रदेश बनाने के लिए आज से इंदौर में शुरू हुए मैग्नीफिसेंट एमपी आयोजन में देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा अपने अल्प कार्यकाल के दौरान किए गए कामों की सराहना की-

मुख्यमंत्री कमल नाथ के गतिशील नेतृत्व से में प्रभावित हुआ : मुकेश अंबानी

रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्यप्रदेश को एक विजनरी और समर्पित नेतृत्व श्री कमल नाथ के रूप में मिला है। उन्होंने वेबकास्ट के जरिए मैग्नीफिसेंट एमपी में भागीदारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की पिछली मुम्बई यात्रा के दौरान उनसे जो मुलाकात हुई उस दौरान वे उनकी निवेश के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर चकित हुए। श्री अंबानी ने कहा कि मैं इस प्रतिष्ठापूर्ण समारोह में भागीदारी करना चाहता था लेकिन रिलायंस ग्रुप की बोर्ड मीटिंग के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रो-इन्वेस्टर्स पॉलिसी अमल में लाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुझे मध्यप्रदेश से विशेष लगाव है। यहां के जंगल, वन्य जीव और जो पारिस्थितिकी है वह यहां की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं।

50 साल के कारोबारी जीवन में कमल नाथ जैसा नेता नहीं देखा - एन. श्रीनिवासन

इंडिया सीमेंट के चेयरमेन एन. श्रीनिवासन ने कहा कि अपने 50 साल के कारोबारी जीवन में मैंने कमल नाथ जी जैसा नेता नहीं देखा। मध्यप्रदेश को सही अर्थों में एक ऐसा नेता मिला है जिसके पास नेतृत्व की क्षमता और दृष्टि है जो प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वे एक ऐसा नेता है जिन्होंने मध्यप्रदेश की ताकत को पहचाना है और उसके विकास को लेकर उनके पास एक स्पष्ट विजन है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर उनकी जो मुलाकातें हुई हैं उसमें उनकी निर्णय क्षमता ने बेहद प्रभावित किया है। वे एक तेज गति से काम करने वाले मुख्यमंत्री है।

विकास की नीति निवेश को प्रोत्साहित करती है - आदि गोदरेज

गोदरेज ग्रुप के चेयरमेन श्री आदि गोदरेज ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की जो विकास नीति है वह मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि उनका प्रदेश से गहरा नाता रहा है। भविष्य में भी वे निवेश का विस्तार करते रहेंगे।

कमल नाथ जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं - विक्रम किर्लोसकर

किर्लोसकर ग्रुप के चेयरमेन श्री विक्रम किर्लोसकर ने कहा कि एमपी मैग्नीफिसेंट एमपी के आयोजन में मैं देख रहा हूँ कि मुख्यमंत्री कमल नाथ के काम उनकी गति और विजन की स्पष्ट छाप दिखलाई दे रही है। वे एक ऐसे राजनैतिक नेतृत्व देने वाले व्यक्ति हैं जो कहते हैं उसे वे करके दिखाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co