इंदौर में बढ़ी कोरोना की गति : फिर मिले 107 नए पॉजिटिव केस, 3 की मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश: प्रदेश में कोरोना का बढ़ता रूप, अब इंदौर में 107 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7555 हो गई।
इंदौर में मिले 107 पॉजिटिव केस
इंदौर में मिले 107 पॉजिटिव केसSyed Dabeer-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के इंदौर में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि आज इंदौर अनलॉक है इस वजह से बाजार खुलने के बाद शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और बढ़ गई है और इस तरह इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना ही सैकड़ा पार करती जा रही है।

इंदौर में फिर मिले 107 से कोरोना पॉजिटिव :

बता दें कि इंदौर में कोरोना संक्रमित की संख्या में तेजी से बढ़त हुई है, शनिवार को 1671 सैंपलों की जांच हुई है इसमें से 107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वही अब तक तीन मौतों की पुष्टि के साथ मरने वालों की संख्या 315 तक पहुंच गई।

अब तक 1 लाख 39 हजार 747 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं, जिनमें से 7555 मरीज पॉजिटिव आए हैं। अब तक अस्पतालों से 5147 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
सीएमएचओ के अनुसार

कल इंदौर में मिले थे 120 नए मरीज :

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में कोरोना मरीजों के नए पॉजिटिव केस आने से हड़कंप मचा हुआ, इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले आए थे प्रदेश के कोरोना का प्रकोप बढ़ता है जा रहा है। अब अनलॉक-3 के पहले दिन इंदौर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़कर ऊपर हो गई है।

इंदौर में 107 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7555 हो गई। हालांकि रविवार को लॉकडाउन में छूट को लेकर असमंजस बना। इंदौर बाजारों में भीड़ दिखाई दे रही है। वही कोरोना संकटघड़ी में बाजारों में भीड़ होने से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा आज रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच भी प्रशासन ने राखी, पूजा सामग्री की दुकानें खुली रखने का फैसला लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com