इंदौर के हालात में सुधार, अरविंदो हॉस्पिटल से 120 मरीज हुए स्वस्थ

मध्यप्रदेश के इंदौर में बिगड़ते हालतों में हो रहा है सुधार, अरविन्दो हॉस्पिटल से सफल उपचार के बाद 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर हुए डिस्चार्ज।
120 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
120 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर हुए डिस्चार्जSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे खतरनाक वायरस से इंदौर से लगातार मामलों में बढ़त हो रही है वही इसी बीच इंदौर से राहत देने वाली खबर सामने आई है मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में इस संकटकाल के बीच कोरोना से बढ़ते खतरे के मिथक को हराकर इंदौर में सबसे ज़्यादा इस युद्ध में जीतकर सकुशल अपने घर रवाना हुई है।

एक साथ 120 मरीज हुए ठीक :

बता दें कि इंदौर की हालत में सुधार हो रहा है, इंदौर से इस खुशियों को लेकर आई खबर ने राहत दी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल से एक साथ 120 मरीज स्वस्थ होकर कर अपने घरों की ओर रवाना हुए हैं। इंदौर में कोरोना मरीजों की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है।

तीन कोविड अस्पतालों से कई मरीज हुए ठीक :

इस संकटकाल में बता दें कि शनिवार को तीन कोविड अस्पतालों से 150 मरीज अपने घर पहुंचे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा अरबिंदो हॉस्पिटल से 120 मरीज ठीक होकर घर पहुचे हैं वही इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 35 मरीज ठीक हुए हैं और चोइथराम अस्पताल से 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, सभी खुश होकर अपने परिजनों के पास लौटे हैं। वहीं इस दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया जन्म के बाद महिला एवं बच्चे का महत्वपूर्ण ध्यान रखा गया है।

इंदौर में कोरोना को हराकर आगे बढ़ चलने का सिलसिला सतत् जारी है। आज एक बार फिर से खुशियों का यह कारवाँ आगे बढ़ा है। अरविंदो हॉस्पिटल से एक साथ 120 मरीज़ों को सफल उपचार के पश्चात स्वस्थ कर उन्हें अपने घरों की ओर रवाना किया, इंदौर कलेक्टर ने किया ट्वीट-डिस्चार्ज हुए अन्य मरीजों ने भी शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।डिस्चार्ज हुए मरीजों का कहना था कि हमें अस्पताल में सभी सुविधाएं मिली।बेहतर से बेहतर इलाज हुआ।इसके फलस्वरूप स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं, सभी का धन्यवाद।

आपको बताते चलें कि इंदौर में कोरोना वायरस के चलते बड़ी संख्या में कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं लेकिन इस बीच घबराने की बजा इस बीमारी से लड़ना ज्यादा जरूरी है। कोरोना वायरस से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। बता दें कि इस संकटकाल के बीच कई मरीजों की ठीक होने की ख़बर भी आ रही है इस तरह इंदौर में भी धीरे-धीरे हालात में सुधार आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com