हाईकोर्ट पहुंचा कोरोना का कहर, जज सहित 40 लोग होम क्वारेंटाइन

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में कोरोना ने जहां पैर पसार लिए है वहीं प्रदेश के हर कोने ने संक्रमित मामले आ रहे हैं सामने, जबलपुर जिले से आईं खबर।
हाईकोर्ट पहुंचा कोरोना का कहर
हाईकोर्ट पहुंचा कोरोना का कहरSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में कोरोना ने जहां पैर पसार लिए है वहीं प्रदेश के हर कोने ने संक्रमित मामले आते जा रहे हैं इस बीच ही कोरोना से जुड़ी एक खबर सामने आईं है जिसमें कोरोना के कहर ने हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और उनके परिवार सहित 40 डिप्टी रजिस्ट्रार को होम क्वारेंटाइन किया गया।

जज समेत 40 लोग हुए होम क्वारेंटाइन

मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों में इंदौर में जबलपुर हाईकोर्ट की खंडपीठ के प्रशासनिक जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और उनके परिवार सहित 40 डिप्टी रजिस्ट्रार को होम क्वारेंटाइन किया गया। जस्टिस शर्मा के यहां काम करने वाले कर्मचारी गुलाब सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह उनके आवास पहुंचे और क्वारेंटाइन करने की जानकारी दी।

कोरोना के कहर ने तोड़ी प्रदेश की कमर

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने जहा चिंताजनक स्थिति पेश की है वहीं बीते दिन रविवार रात शहर में 31 नए पॉजिटिव मरीज आए। तीन लोगों की मौत भी हुई है। संक्रमित मरीजों की 1207 हो गई है, जबकि 60 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें नीलकंठ कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय महिला, जिसकी मौत 25 अप्रैल को हुई। अब तक कुल 5892 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी भी 1024 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, 975 लोग क्वारेंटाइन हाउस में अभी भी रह रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com