स्वच्छता और साइलेंट सिटी बनने के बाद इंदौर अब बनेगा बेगर फ्री सिटी
स्वच्छता और साइलेंट सिटी बनने के बाद इंदौर अब बनेगा बेगर फ्री सिटीSocial Media

स्वच्छता और साइलेंट सिटी बनने के बाद इंदौर अब बनेगा बेगर फ्री सिटी

इंदौर, मध्यप्रदेश: प्रदेश की आर्थिक राजधानी स्वच्छता की तर्ज पर अव्वल रहने के साथ अब निरंतर कदम बढ़ाते हुए बढ़ रही है आगे, एक और क्षेत्र में बेहतर बनने की पहल शुरू।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर स्वच्छता की तर्ज पर अव्वल रहने के बाद अब तेजी से निरंतर आगे बढ़ते हुए सभी क्षेत्रों को बेहतर बनाने के लगातार प्रयास कर रही है इसके तहत ही शहर को देश का पहला बेगर फ्री सिटी बनाने की कवायद शुरू की जा रही है जिसके तहत भिक्षावृत्ति की समस्या को दूर कर शहर की सड़कों पर भीख मांग रहे भिखारियों को सहायता दी जाएगी। इस कार्ययोजना को निर्धारित लक्ष्य के साथ अगले साल मार्च तक पूरा करने की तैयारी है। जिसके लिए जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन ने काम करना शुरू कर दिया है।

आजीविका के संसाधन कराए जाएंगे उपलब्ध

इस संबंध में इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ का कहना है कि, भीख मांगना एक अपराध है, वहीं शहर में काम की कोई कमी नहीं है, इसलिए भीख मांगने की जरूरत नहीं है। जिसके लिए काम करने के लिए भिखारियों को प्रेरित किया जाएगा और उनको उनके अनुसार काम मुहैया कराया जाएगा। साथ ही बताया कि, भिक्षा मांगने वालों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध कराए जाएगें ताकि भिक्षावृत्ति की समस्या पर रोक लग सकेगी। जिसके लिए इंदौर निगम कमिश्नर को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है वहीं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली व्यक्तिगत संस्थाओं की सहायता भी ली जाएगी।

नहीं पहुंच पाती है सरकार की योजनाएं

इस संबंध में सामने आया है कि शहर में करीबन 4 हजार से ज्यादा भिखारी मौजूद हैं जो अलग-अलग तरीके से भीख मांगकर अपना जीवन चलाते हैं। इस पर भिखारियों के काम करने वाले आस संगठन के संचालक वसीम इकबाल ने बताया कि, भिक्षावृत्ति का मुख्य कारण जरूरतमंदों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं समय पर नहीं पहुंच पाना है। इसलिए संगठन द्वारा बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर रखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में मस्ती की पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं जहां बच्चों को पढ़ाई करवाई जाती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co