पूर्व मंत्री पटवारी मिलने पहुंचे BJP नेता जीतू जिराती, करवाया मुंह मीठा

इंदौर, मध्यप्रदेश: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी से मिलने भाजपा नेता जीतू जिराती पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
पूर्व मंत्री पटवारी मिलने पहुंचे BJP नेता जीतू जिराती
पूर्व मंत्री पटवारी मिलने पहुंचे BJP नेता जीतू जिरातीSyed Dabeer Hussain-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जा अब तक छंटा नहीं है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में सियासी हलचल से उलट खबर सामने आई है जहां दिवाली के मौके पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी से मिलने भाजपा नेता जीतू जिराती पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

राऊ विधानसभा सीट से जीते है दोनों नेता

इस संबंध में बताते चलें कि, दोनों नेता राऊ विधानसभा सीट से ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। जिसमें बीजेपी नेता जिराती ने कहा कि, जिराती ने कहा कि राजनीति में मूल्यों की गिरावट देखने काे मिल रही है। जिस प्रकार से शब्दों और भाषाओं का प्रयोग किया जा रहा है। यह समाज में सही संदेश नहीं है। वहीं जीतू पटवारी को लेकर कहा कि वे मेरे मित्र हैं। विचारधारा भिन्न हो सकती है, लेकिन मानवीयता हमें रखना पड़ेगा। ठीक है, वे कांग्रेस से हैं और मैं भाजपा से, लेकिन शिष्टाचार जरूरी है। यह संदेश होना चाहिए कि चुनाव में अपनी-अपनी विचारधारा के लिए लड़ें, लेकिन राजनीति में कोई जान का दुश्मन नहीं होता। एक समय तक ही हम विचारधारा के लिए लड़ सकते हैं। इसके अलावा हम एक समाज का हिस्सा हैं।

उपचुनाव में दोनों ने एक-दूसरे पर चलाए थे जुबानी तीर

इस संबंध में बताते चलें कि, हाल ही के मध्य प्रदेश के 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों की दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी तीर चलाए। वहीं बता दें कि, राजनीति से उलट ऐसे कई नज़ारे सामने आए हैं जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हाल ही आपस में मिले थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com