इंदौर: भाजपा विधायक का परिवार कोरोना संक्रमित, सीएम शिवराज ने की प्रार्थना

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका है, अब इस वायरस की चपेट में भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ का परिवार भी आ गया है।
भाजपा विधायक का परिवार कोरोना संक्रमित
भाजपा विधायक का परिवार कोरोना संक्रमितSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका है वही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त तेजी से राजनीतिक गलियारे तक बना ली है, बता दें कि इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक अब इंदौर से भारतीय जनता पार्टी मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के पूरे परिवार को हुआ कोरोना।

भाजपा विधायक का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया :

बता दें कि इंदौर में कोरोना संक्रमण अब गंभीर रूप ले चुका है, अब कोरोना वायरस की चपेट में भाजपा विधायक का परिवार भी आ गई हैं, मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मालिनी गौड़ ने बताया कि परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मैंने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है, पूरा परिवार घर पर ही रहकर इलाज ले रहा है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि विधायक मालिनी गौड़ एवं उनके परिवार के सदस्यों के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है, मैं सभी के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना ईश्वर से करता हूँ।

बताते चलें कि, इंदौर में बुधवार को 1693 नए मरीज मिले, यह लगातार तीसरा दिन है, जब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1500 से ऊपर आया है। शहर में कुल मरीज अब 84 हजार 290 हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4365 पहुंच गया है, इसमें 14 अप्रैल को हुई 53 मौतें भी शामिल हैं वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4365 पहुंच गया है, इसमें 14 अप्रैल को हुई 53 मौतें भी शामिल हैं, पिछले 24 घंटे मे सबसे ज्यादा 8 मौतें भोपाल में दर्ज की गईं। प्रशासन ने इंदौर और जबलपुर में 6-6 और ग्वालियर में 5 और रतलाम में 4 मौतें होना बताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com