इंदौर : बिना स्वीकृति के निर्माण पर भवन को किया ‌जमींदोज

इंदौर, मध्यप्रदेश: केलोद करताल में बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा है, नोटिस जारी करने एवं कई बार समझाइश देने के बाद भी न तो अनुमति प्रस्तुत की गई और ना ही निर्माण कार्य को रोका गया।
इंदौर : बिना स्वीकृति के निर्माण पर भवन को किया ‌जमींदोज
इंदौर : बिना स्वीकृति के निर्माण पर भवन को किया ‌जमींदोजMumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। आयुक्त प्रतिभा पाल के संज्ञान में आया था कि जोन क्रमांक 13 तेजाजी नगर के पास केलोद करताल (Kelod Kartal) में बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा है। सूचना पत्र देने एवं समक्ष में भी कई बार समझाइश देने के बाद भी ना तो भवन अनुज्ञा संबंधी अनुमति प्रस्तुत की गई और ना ही निर्माण कार्य को रोका गया इस पर आयुक्त द्वारा रिमूवल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया-

अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि, जोन क्रमांक 13 के अंतर्गत मेसर्स शांति बिल्डर्स एंड डेव्हलपर्स तर्फे पार्टनर गोल्डी पिता राजेन्द्र अग्रवाल टाईम्स स्क्वायर, खंडवा रोड़, इन्दौर द्वारा तेजाजी नगर के पास भू-खण्ड क्र. 969/1/K/1, खसरा कैलोद करताल, जिला इन्दौर पर बिना स्वीकृति के नवीन निर्माण कार्य प्रारंभ किया होने से निगम द्वारा लगातार सूचना दी गई, जिसके संबंध में भूमि स्वामित्व एवं स्वीकृति संबंधी दस्तावेज/मानचित्र प्रस्तुत करने हेतु भी पूर्व में सूचना पत्र दिया गया था, जिसके क्रम में भवन स्वामी द्वारा विभाग में कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है और न ही स्वीकृति संबंधित दस्तावेज/मानचित्र प्रस्तुत किये गये है।

कार्यवाही के दौरान उपस्थित थे उपायुक्त लता अग्रवाल समेत अन्य :

आयुक्त प्रतिभा पाल (Commissioner Pratibha Pal) के निर्देश के क्रम में जोन क्रमांक 13 मेसर्स शांति बिल्डर्स एंड डेव्हलपर्स तर्फे पार्टनर गोल्डी पिता राजेन्द्र अग्रवाल टाईम्स स्क्वायर, खंडवा रोड़, इन्दौर द्वारा भू-खण्ड क्र. 969/1/K/1, खसरा कैलोद करताल, जिला इन्दौर पर लगभग 20000 स्क्वायर फीट पर जी प्लस वन का बिना स्वीकृति के नवीन निर्माण कार्य करने पर निगम रिमूवल द्वारा तीन पोकलेन मशीन एक जेसीबी लगभग 100 कर्मचारी के माध्यम से निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई मंगलवार को की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक दीपक गरगडे, जोनल अधिकारी गीतेश तिवारी रिमूवल अधिकारी अश्विन जनवदे, बबलू कल्याने एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com