इंदौर में कार्रवाई: भू-माफिया दीपक की अवैध हिना पैलेस कॉलोनी पर चला बुलडोजर

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, आज मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई बड़ी कार्रवाई, भूमाफिया के रसूख पर चला प्रशासन का बुल्डोजर।
भू-माफिया दीपक की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
भू-माफिया दीपक की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजरSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में महामारी कोरोना का संकट अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ हैं वहीं दूसरी तरफ इस बीच प्रदेशभर में प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, बता दें कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, आज मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई बड़ी कार्रवाई, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में भू- माफिया के हिना पैलेस कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया।

रविवार को हिना पैलेस कालोनी पर चला बुलडोजर :

बता दें कि मध्य प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सरकार एंटी माफिया अभियान चला रही है, इसी क्रम में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए को भू-माफिया दीपक मद्दा द्वारा किये गए अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया गया है। बता दें कि आज यानि रविवार को जूल की जमीन पर भू-माफिया दीपक द्वारा अवैध कब्जा कर बसाई जा रही हिना पैलेस कॉलोनी पर प्रशासन का बुलडोजर चला।

बता दें कि आज कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर आज प्रशासन और नगर निगम के साथ भारी पुलिस बल हिना पैलेस के उस कब्जे को ढहाने पहुंचा। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम का अमला खजराना के पास स्थित हिना पैलेस पहुंचकर जेसीबी की सहायता से बांउड्री वाल तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई, कार्रवाई करने के लिए तीन जेसीबी, पोकलेन और निगम के कई कर्मचारियों का अमला लगा था। मिली जानकारी के मुताबिक करीब पौन किलोमीटर लंबी बांउड्रीवाल बना कर कब्जा किया गया था, प्रशासन ने इसे जमींदोज कर इसे मुक्त करवा दिया है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर में प्रशासन द्वारा भू माफ़ियाओं पर कार्यवाही की जा रही है, कुख्यात भू माफिया दीपक की अवैध कॉलोनी हिना पैलेस में आज प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण ढहाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com