इंदौर:अनलॉक में परेशान कारोबारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बताई वजह

इंदौर, मध्यप्रदेश: शहर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी और स्कूल संचालक गोपाल माधन्या ने बीते दिन सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इंदौर: अनलॉक में परेशान कारोबारी ने लगाई फांसी
इंदौर: अनलॉक में परेशान कारोबारी ने लगाई फांसीSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश: एक तरफ प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकट के बीच आपराधिक घटनाओं और आत्महत्या के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, इस बीच एक खबर सामने आईं है जहां शहर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी और स्कूल संचालक गोपाल माधन्या ने बीते दिन सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके निधन की खबर सुनकर माहेश्वरी समाज और व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग हैरान हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना इंदौर से सामने आई है जहां स्कीम नंबर 71 में रहने वाले स्कूल संचालक और शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी गोपाल (54) माधन्या ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है लॉक डाउन में परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। इस संबंध में, चंदन नगर पुलिस ने बताया कि, शुक्रवार रात को उनके भाई किशन के बेटे की शादी का समारोह था। वहां से लौटकर वे कमरे में सोने चले गए। सुबह जब पत्नी उठाने गई तब घटना का पता चला।

सुसाइड नोट में बताई वजह

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, परिवार को उनका सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। इसमें शहर के चार-पांच व्यापारियों के नाम लिखे हैं। मानधन्या ने लिखा है कि उन्होंने बाजार में करोड़ों रुपए का लेनदेन कर रखा है। कुछ पैसा खुद ने बाजार से उठाया तो कुछ दूसरों को गारंटी पर भी दिलवाया। उन्होंने जो पैसा लोगों को दे रखा है, वह भी कोई लौटा नहीं रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के बाद कामकाज बंद होने के बाद वे घर पर ही थे। अनलॉक होते ही उन्हें हुंडी-चिट्ठी व अन्य तरह से लेनदेन करने वाले लोग परेशान करने लगे। इससे वे परेशान रहने लगे थे।

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहां पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच शुरू की जाएगी और सुसाइड नोट में जिनके नाम लिखे हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com