स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु 'प्रेरणा कार्यशाला
स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु 'प्रेरणा कार्यशालाSocial Media

Indore: सीएम ने स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु 'प्रेरणा कार्यशाला' का किया शुभारंभ

इंदौर, मध्यप्रदेश : इंदौर में सीएम शिवराज ने कहा- स्वच्छता को इंदौर की जनता ने दिल से अपनाया है। स्वच्छता इंदौर की जनता के स्वभाव, भावनाओं, विचारों और कर्मों में है, यह पूरे देश के लिए प्रेरणा है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर शहर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु 'प्रेरणा कार्यशाला' का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और कन्यापूजन कर किया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु प्रेरणा कार्यशाला

CM ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण :

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने "मध्यप्रदेश के 75 शहरों में बदलाव की कहानियां" बुक का सिंगल क्लिक के माध्यम से डिजिटल लोकार्पण किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की पुस्तक का विमोचन किया।

  • 'मैं हूं झोलाधारी इंदौरी अभियान' का शुभारंभ

  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए लोगों और क्रिएटिव का विमोचन

  • राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय एवं निकाय स्तरीय स्वच्छता गान का लोकार्पण

सीएम शिवराज ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान गीत के रचयिता अंकिता एवं अनूप कैलासिया और 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गीत के रचयिता एवं गायक श्याम बैरागी का सम्मान किया। वही सीएम ने नगर निगम, इंदौर को देश में स्वच्छता में लगातार 5वीं बार सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में आने पर पूरी टीम का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने टीम को 5 करोड़ रुपए की राशि के साथ पुरस्कृत किया।

इंदौर आज न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे हिंदुस्तान की शान है : CM

कार्यक्रम में सीएम बोले- मध्यप्रदेश को यह अद्भुत गौरव मिला है और विशेषकर इंदौर आज न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे हिंदुस्तान की शान है। 1-2 बार नहीं बल्कि 5वीं बार हिंदुस्तान में स्वच्छता के मामले में प्रथम आया है। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इंदौर 6वीं बार भी सिक्स लगाएगा।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- स्वच्छता को इंदौर की जनता ने दिल से अपनाया है। स्वच्छता इंदौर की जनता के स्वभाव, भावनाओं, विचारों और कर्मों में है। यह पूरे देश के लिए प्रेरणा है। गर्व से भरा हुआ मध्यप्रदेश इंदौर की जनता को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता है। उन्होने कहा- पहले यह कार्यक्रम भोपाल में हो रहा था। मैंने कहा कि इस कार्यक्रम का सही अधिकारी अगर कोई है तो वह इंदौर है। क्योंकि जो उपलब्धि इंदौर ने प्राप्त की है अद्भुत है। जहां अच्छा काम हो वहां से सबक, प्रेरणा और शिक्षा हमको लेनी चाहिए। स्वच्छता सीखना है तो इंदौर से सीखो।

मध्यप्रदेश अभी स्वच्छता में तीसरे नंबर पर है। हम प्रथम पर तब आएंगे जब सब लोग मिलकर काम करेंगे।मैं सभी प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि स्वच्छता को आप एक चुनौती के रूप में लीजिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com