इंदौर: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कलेक्टर ने सौंपे दायित्व

इंदौर, मध्यप्रदेश: अपर कलेक्टर से लेकर पटवारी तथा एडिशनल एसपी और सीएसपी भी शामिल, कलेक्टर मनीष सिंह ने जारी किया आदेश।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कलेक्टर ने सौंपे दायित्व
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कलेक्टर ने सौंपे दायित्व Social Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमण को रोकने की दृष्टि से क्षेत्र प्रबंधन के लिए कलेक्टर एवं मनीष सिंह ने अपर कलेक्टर से लेकर पटवारी तक तथा एडिशनल एसपी और सीएसपीगणों को दायित्व सौंपे हैं। इस संबंध में बुधवार को जारी किया गया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर पवन जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र जयवीर सिंह भदौरिया को कोतवाली, एमजी रोड़, तुकोगंज, संयोगितागंज, पलासिया और छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का दायित्व दिया गया है। कोतवाली, एमजी रोड़ तथा तुकोगंज के लिए एसडीएम अंशुल खरे और सीएसपी बीपीएस परिहार इनके साथ रहेंगे। डिप्टी कलेक्टर अक्षय मरकाम और सीएसपी कुमारी पूर्ति तिवारी को संयोगितागंज, पलासिया और छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का दायित्व दिया गया है। अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह रघुवंशी विजय नगर, एमआईजी, लसुडिय़ा, खजराना, कनाडिय़ा तथा तिलक नगर का कार्य देखेंगे। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने आजाद नगर, तेजाजीनगर, राऊ, परदेशीपुरा, बागणगंगा तथा हीरा नगर, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भवरकुंआ, सराफा, पढऱीनाथ तथा छत्रीपुरा, अपर कलेक्टर भारत भूषण सिंह तोमर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, गांधी नगर, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर तथा द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का काम देखेंगे।

उक्त अपर कलेक्टरों के साथ डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे तथा सीएसपी अजय जैन विजय नगर, एमआईजी तथा लसूड़िया, डिप्टी कलेक्टर सोहन कनाश तथा सीएसपी एसकेएस तोमर खजराना, कनाड़िया तथा तिलक नगर, डिप्टी कलेक्टर मुनिष सिंह सिकरवार तथा सीएसपी सुरेन्द्र सिंह तोमर आजाद नगर, तेजाजी नगर तथा राऊ, संयुक्त कलेक्टर राजेन्द्र सिंह रघुवंशी तथा सीएसपी निहित उपाध्याय परदेशीपुरा, बाणगंगा तथा हिरानगर, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र नाथ पांडे तथा सीएसपी दिशेष अग्रवाल जूनी इंदौर, रावजी बाजार तथा भवरकुंआ, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र रावत तथा सीएसपी दिशेष अग्रवाल सराफा, पढऱीनाथ तथा छत्रीपुरा, संयुक्त कलेक्टर राजेश राठौर तथा सीएसपी आशुतोष मिश्रा मल्हारगंज, सदर बाजार तथा एरोड्रम, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश राठौर तथा सीएसपी कुमारी सौम्या जैन गांधी नगर, डिप्टी कलेक्टर रवि कुमार सिंह तथा सीएसपी पुनीत गेहलोद अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर तथा द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का काम देखेंगे। इनके अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को भी उक्त अधिकारियों के साथ तैनात किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com