मेडिकल स्टाफ के साथ हुई अमानवीय घटना
मेडिकल स्टाफ के साथ हुई अमानवीय घटनाSocial Media

फाइट अगेंस्ट कोविड-19: सिपाहियों के लिए कलेक्टर के खास निर्देश

मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में जहां कोरोना के अचानक बड़े मामलों को देखते हुए सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति बनी है वहीं मेडिकल स्टाफ के साथ अवमानवीय घटनाएं आ रही हैं सामने।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में जहां कोरोना के अचानक बढ़े मामलों को देखते हुए सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति बनी है, वहीं मेडिकल स्टाफ के साथ अमानवीय है। घटनाओं की खबरें सामने आती जा रही है, जिसमें दो दिन पूर्व रानीपुरा क्षेत्र में मेडिकल टीम के ऊपर थूकने के मामले के बाद हाल ही में टाटपट्टी बाखल क्षेत्र से मामला सामने आया जहां मेडिकल स्टाफ पर रहवासियों द्वारा पथराव किया गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, टीम दोपहर में टाटपट्टी बाखल में कुछ महिलाओं को चेकअप के लिए ले जाने पहुंची थी। इसी बात का रहवासियों ने विरोध किया और पुलिस के बैरिकेड को तोड़कर टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया। पुलिस ने बताया कि टीम एक बुजुर्ग महिला को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जाने वाली थी। इसी को लेकर यहां पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और विवाद करने लगे। समझाने के बाद भी ये नहीं माने और पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इन लोगों ने पथराव भी किया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

कलेक्टर ने कार्यवाही के दिए निर्देश

इस सम्बन्ध में, मामले की जानकारी के बाद शहर के कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्ती से कार्यवाही करने की बात कही। जिसमें कहा कि, कोरोना लड़ाई में जो भी डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ कार्यरत हैं उनसे कोई भी यदि बदतमीजी करता है तो पुलिस व प्रशासन उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करेगा। आज टाटपट्टी बाखल में हुई घटना में पुलिस ने जिन लोगों को आईडेंटिफाई किया है, उन्हें जेल भेजा जाएगा। वहीं सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सहयोग बनाए रखने की अपील

साथ ही आह्वान करते हुए कहा कि, सभी जो भी इस महामारी में लड़ने के लिए सहयोग कर रहे हैं। दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उनका सहयोग करें व किसी भी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार या बदतमीजी की जाती है तो यह अपराध की श्रेणी में आएगा एवं पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ऐसे किसी भी स्थिति में क्षमा करने योग्य नहीं माना जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co