कलेक्टर ने शव वाहन चालकों पर कसी नकेल, कहा- अधिक राशि लेने पर होगी कार्रवाई

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में कोविड मरीजों से मनमाना पैसा वसूलने का मामला सामने आया, कलेक्टर मनीष सिंह ने मेडिकल स्टोर के बाद अब शव वाहन चालकों पर कसी नकेल।
कलेक्टर ने कहा- अधिक राशि लेने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने कहा- अधिक राशि लेने पर होगी कार्रवाईSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है, लगातार बढ़ रहे वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से कई शहराें का हाल ज्यादा खराब है, वही इस बीच कई खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि जहां कोरोना महामारी में कई अस्पताल सहयोग कर रहे हैं वहीं कुछ अस्पताल मनमाना पैसा ले रहे हैं, कोविड मरीजों से मनमाना पैसा वसूलने के मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने चेतावनी दी है।

महामारी में कमाई के अवसर मत तलाशो : कलेक्टर

मिली जानकारी के मुताबिक अस्पतालों की मनमानी की शिकायतों पर शुक्रवार शाम को कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक बुलाई गई थी, इसमें शहर के लगभग सभी निजी अस्पतालों के संचालक मौजूद थे, इंदौर कलेक्टर ने अस्पताल संचालकों से कहा था कि महामारी में कमाई के अवसर मत तलाशो, वही मेडिकल स्टोर के बाद अब इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शव वाहन चालकों पर कसी नकेल।

कोरोना का इलाज कर रहे प्रायवेट अस्पतालों के संचालकों को हिदायत दी है कि वे मरीजों तथा उनके परिजनों के साथ बेहतर व्यवहार करें। मरीजों को उपलब्ध संसाधन से बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध करायें, अनावश्यक बिलिंग नहीं करें। निर्धारित दर से ही बिल बनाये।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा-

शव ले जाने में ले रहे थे मनमानी राशि, अब शव वाहन चालकों पर नकेल :

इंदौर में शव वाहनों को लेकर मनमाने रेट वसूलने का मामला सामने आया, बता दें अस्पतालों द्वारा मरीजों से की जा रही वसूली पर लगाम लगाने के लिए की गई बैठक के अगले ही दिन शनिवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने शव के बारे में जाने वाले वाहन चालकों के साथ बैठक की, कलेक्टर ने शव वाहन चालकों को अपनी भाषा मे समझाया, कहा कोविड और नॉन कोविड शव को इंदौर लोकल में ले जाने के रेट तय करें, क्योंकि इंदौर लोकल में 400 रुपये से अधिक राशि नहीं ले सकेंगे, अब तक दो हजार से चार हजार तक राशि ले रहे थे, अब अधिक राशि लेने पर होगी कार्रवाई।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा

कलेक्टर सिंह ने कहा कि उक्त निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए ऐसा पाए जाने पर संबंधित अस्पताल एवं संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्त इंदौर का निर्माण करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर इस महामारी का सामना करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com