शहर की जलप्रदाय प्रणाली समझने सुबह-सुबह पहुंची आयुक्त

मध्यप्रदेश के इंदौर में आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नर्मदा पेयजल व जलप्रदाय प्रणाली का प्रात:काल में पागनीसपाला पेयजल टंकी व बिजलपुर स्थित नर्मदा कन्ट्रोल रूम राजेन्द्र नगर एसटीपी का अवलोकन किया गया।
शहर की जलप्रदाय प्रणाली समझने सुबह- सुबह पहुंची आयुक्त
शहर की जलप्रदाय प्रणाली समझने सुबह- सुबह पहुंची आयुक्तSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के इंदौर में आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जलूद से शहर में लाए जा रहे नर्मदा पेयजल व जलप्रदाय प्रणाली का शनिवार प्रात:काल में पागनीसपाला पेयजल टंकी व बिजलपुर स्थित नर्मदा कन्ट्रोल रूम राजेन्द्र नगर एसटीपी का अवलोकन किया गया। इस मौके पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव सुनील गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा प्रात: 7.30 बजे शहर की नर्मदा जलप्रदाय व्यवस्था का अवलोकन किया गया। सर्वप्रथम आयुक्त द्वारा पागनीसपागा पेयजल टंकी का अवलोकन किया, यहां पर संबंधित वॉल्वमेन से वॉल्व संचालन व जलप्रदाय के साथ ही पेयजल टंकी से लोगों के घरों तक किस प्रकार से पानी सप्लाय किया जाता है टंकी कब भरी जाती है कितनी भरी जाती है कितने समय में भरी जाती है और सप्लाई तथा जल वितरण से जुड़े क्षेत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई।

इसके पश्चात आयुक्त सुश्री पाल द्वारा बिजलपुर स्थित कन्ट्रोल रूम का अवलोकन किया गया। यहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई किस प्रकार से जलूद पंपिग स्टेशन से शहर मे नर्मदा के तीनों चरणों से शहर में कितना पानी आता है। यहां से किस प्रकार से शहर की विभिन्न पेयजल टंकियों में वितरण के लिये जाता है के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। इसके साथ ही बिजलपुर स्थित कन्ट्रोल रूम पर पदस्थ स्टाफ से जलप्रदाय व्यवस्था के संबंध में जानकारी भी ली गई।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा राजेन्द्र नगर प्रतिक सेतु के पास नदी पर निर्माणधीन 8 एमएलडी की क्षमता वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा प्रतीक सेतु एसटीपी के निरीक्षण के दौरान एसटीपी प्लांट की लागत कितनी है, सीवेज का पानी कौन-कौन से क्षेत्र से आता है, ट्रीटमेंट आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियो से विस्तार से ली गई। साथ ही एसटीपी प्लांट के शेष रहे ब्यूटीफिकेशन आदि के समस्त कार्य शीघ्र ही पूर्ण करनेे के कार्यपालन यंत्री श्री सुनील गुप्ता को निर्देश दिये गये।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com