BJP MP डामोर के पारिवारिक कार्यक्रम पर मचा बवाल, कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप

इंदौर, मध्यप्रदेश: BJP सांसद गुमान सिंह डामोर के पारिवारिक कार्यक्रम में एक हजार मेहमानों की संख्या को लेकर कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने लगाए आरोप।
BJP MP डामोर के पारिवारिक कार्यक्रम पर मचा बवाल
BJP MP डामोर के पारिवारिक कार्यक्रम पर मचा बवालSyed DabeerHussain - RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का खतरा जहां अब तक कम नहीं हुआ है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण की रफ्तार तेज हो चली है जिसे नियंत्रण में लाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया जा रहा है इस बीच ही विवाह जैसे कार्यक्रमों में मेहमानों की संख्या से जुड़ी खबर सामने आई है जहां झाबुआ से भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर के एक पारिवारिक कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा मेहमान शामिल हो गए जिसे लेकर कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने आयोजन को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस सचिव यादव ने आरोप लगाते हुए कही बात

इस संबंध में इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से आरोप लगाते हुए कांग्रेस सचिव राकेश यादव ने कहा कि, समारोह के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया। क्या भाजपा के सांसदों ने पीएम मोदी की चेतावनी को बहुत हल्के में लेना शुरू कर दिया है या फिर भाजपा सांसद यह मानते हैं कि कोरोना संक्रमण है ही नहीं... सब नौटंकी है। इसके साथ ही ये भी आरोप लगाया कि, कार्यक्रम स्थल पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक हजार से ज्यादा मेहमान मौजूद थे, जबकि अनुमति मात्र 250 लोगों की ही थी। कार्यक्रम स्थल पर एक हजार से ज्यादा प्लेटें लगाई गई थीं। उन्होंने सवाल किया है कि क्या सारे कानून सिर्फ जनता के लिए हैं?

कांग्रेस सचिव यादव ने पीएम मोदी को ट्वीट कर की मांग

इस संबंध में, कांग्रेस सचिव यादव ने शादी समारोह की कुछ तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमलनाथ को भी मेल और ट्वीट की हैं। जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है। आपको बताते चलें कि, इंदौर में बीते दिन बुधवार रात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सांसद डामोर के बेटे के विवाह के मौके पर आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया था। जहां समारोह में कई बड़े नेता और अन्य लोग शामिल हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com