कोरोना की जंग में ड्रोन से किया जा रहा शहर सैनिटाइज

दुनिया से देश में फैले कोरोना वायरस ने प्रदेश में दी दस्तक, बचाव और वायरस से निपटने के लिए तैयार हुआ मध्यप्रदेश का इंदौर शहर।
कोरोना की जंग में ड्रोन से किया जा रहा शहर सैनिटाइज
कोरोना की जंग में ड्रोन से किया जा रहा शहर सैनिटाइजSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनिया से देश में फैले कोरोनावायरस ने जहां देश के कई हिस्सों को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया वहीं, बीते दिन इसकी प्रदेश में भी दस्तक हुई है। जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में हाइअलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं वायरस के खतरे को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है। इस बीच ही प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से एक सकारात्मक खबर सामने आई है, जहां स्वस्च्छता की रेस में रहने वाले शहर ने पूरे शहर और क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से दवाई का छिड़काव करने की कवायद शुरू की है।

देश में पहले प्रयोग के तौर पर प्रभावी

इस संबंध में स्वस्च्छता की तर्ज पर अग्रणी शहर इंदौर ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के एक बेहतरीन तरीके को आकार दिया है, जिसमें नगर निगम के चोइथराम मंडी में ड्रोन से दवाई छिड़ककर ट्रायल लिया गया। इसे फिलहाल ट्रायल के तौर पर चलाया गया जिसके बाद परिणाम सही आने पर पूरे शहर में दवाई का छिड़काव किया जाएगा।

निगमायुक्त ने बताया कि संभवत:

देश में पहली बार यह प्रयोग हो रहा है। इसके पहले चीन में ड्रोन से दवाई का छिड़काव करवाया जा चुका है। ट्रायल के बाद अब निगमकर्मी दो ड्रोन की मदद से मंडी, बाजारों, प्रमुख सड़कों और भीड़ वाली अन्य जगहों पर दवा का छिड़काव करेंगे। शनिवार को ट्रायल के दौरान नगर निगम करीब 30 मिनट में मंडी में 16 लीटर केमिकल का छिड़काव करवाया। ड्रोन की मदद से करीब 10 किमी क्षेत्र में एक साथ छिड़काव हो सकेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com