हजारों शिष्यों को अलविदा कह गए ख्यात पहलवान मूलचंद चूनावाले, CM ने किया नमन

इंदौर, मध्यप्रदेश: शहर के ख्यात पहलवान मूलचंद चूनावाले की 84 वर्ष की आयु में निधन होने की खबर आई सामने, सीएम शिवराज ने किया ट्वीट।
हजारों शिष्यों को अलविदा कह गए ख्यात पहलवान मूलचंद चूनावाले
हजारों शिष्यों को अलविदा कह गए ख्यात पहलवान मूलचंद चूनावालेDeepika Pal- RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना का संकट हावी है तो वही दूसरी तरफ संकटकाल के बीच बड़ी ख्याति प्राप्त हस्तियों के निधन की खबरें सामने आती जा रही हैं, इस शहर के ख्यात पहलवान मूलचंद चूनावाले की 84 वर्ष की आयु में निधन होने की खबर सामने आई है जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

कुश्ती कला की विरासत को जीवित रखने में थे माहिर

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, इंदौर के ख्यात पहलवान मूलचंद चूनावाले के निधन के बाद पिपलियापाला मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि, कुश्ती के प्रति उनका उत्साह इतना था कि, वे 84 वर्ष की उम्र में भी सुबह-शाम मच्छी बाजार के अखाड़े में पहुंचकर अपने शिष्यों को दांवपेच सिखाते थे। शहर के उन पहलवानों में इनका नाम गिना जाता है जिन्होंने न सिर्फ बड़ी-बड़ी कुश्तियां लड़ीं बल्कि कुश्ती कला को अब तक जीवित रखने में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उनके निधन से किसी को भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वे इतनी जल्दी अलविदा कर जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निधन पर ट्वीट के जरिए शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, कुश्ती के क्षेत्र में इंदौर को एक नई पहचान दिलाने वाले प्रख्यात पहलवान श्री मूलचंद चूनावाले के निधन का समाचार मिला। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों तथा शिष्यों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com