परिजनों ने जमकर किया हंगामा और तोड़फोड़
परिजनों ने जमकर किया हंगामा और तोड़फोड़Deepika Pal - RE

मौत नहीं डॉक्टर्स की लापरवाही: बौखलाए परिजन, किया हंगामा

इंदौर, मध्यप्रदेश: मामूली सी चोट पर भर्ती हुए घायल मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा और तोड़फोड़, पुलिस की कार्रवाई के बाद मामला हुआ शांत।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के मामले अक्सर सामने आते हैं इसके चलते ही वाणिज्यिक राजधानी इंदौर से एक मामला सामने आया है जहां मरीज की अचानक मौत पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया, साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप भी लगाए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। वहीं मामले में जल्द ही अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक, बीती रात सड़क हादसे में घायल मरीज गोकुल को भंवरकुआ क्षेत्र के निजी अस्पताल में परिजनों और पुलिस की सहायता से भर्ती कराया गया था, जहां घायल मरीज को मामूली चोट आने की वजह से डॉक्टरों ने हालत सामान्य बताते हुए जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज करने की बात कही थी, लेकिन आज सुबह अस्पताल प्रबंधन ने मरीज की मौत की सूचना दे दी। जिसमें परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मरीज की हालात सामान्य थी लेकिन इलाज के दौरान मरीज को गलत इंजेक्शन लगाया जिसके कुछ समय बाद मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के अंदर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया, जिससे अस्पताल में मौजूद सभी कर्मचारी मौके से भागे। मामले की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया गया। पुलिस के द्वारा परिजनों को कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया गया वहीं मरीज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में डिवाइडर से टकराने से मरीज को मामूली चोट आई थी जिसके लिए भर्ती कराया गया था।

जल्द ही अस्पताल प्रबंधन को भेजा जाएगा नोटिस :

मामले पर जानकारी देते हुए नगर पुलिस आरक्षक ने बताया कि, मामले को संज्ञान में ले लिया गया है, परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही मामले को कार्यवाही में लेते हुए अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही मामले पर पूरी जांच जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com