युवा कांग्रेस के "बुनियादी" प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे दिग्गी, किया संबोधित

इंदौर, मध्यप्रदेश: प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वधान में शुरू किए गए शिविर में आज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने युवाओं को संबोधित किया।
युवा कांग्रेस के "बुनियादी" प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे दिग्गी
युवा कांग्रेस के "बुनियादी" प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे दिग्गीSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ प्रत्येक क्षेत्र में विकास के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है वहीं दूसरी ओर हर क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने और उनकी भूमिका को मजबूत करने का प्रयास सरकार समेत राजनीतिक दलों द्वारा किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में ही मोहनखेड़ा में प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वधान में शुरू किए गए शिविर में आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने संबोधित करते हुए युवाओं से बातचीत की।

युवा कांग्रेस ने तीन दिवसीय शिविर का किया शुभारंभ

इस संबंध में बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के युवा कांग्रेस ने तीन दिवसीय "बुनियादी" प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। जिसके तहत युवाओं की समाज में भूमिका और विकास की गति में योगदान को लेकर बातचीत की जाएगी। इसके अलावा युवाओं को बुनियादी तौर पर मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा। यह आयोजन 10-12 जनवरी 2021 के बीच चलेगा। जिसमें आज बुधवार को शिविर के दूसरे दिन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद रहे। जिन्होंने भी सभा के दौरान युवाओं को संबोधित किया। बताते चलें कि, आने वाले दिन 12 जनवरी को युवा दिवस है जिसे लेकर शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर के दौरान युवाओं ने किया श्रमदान

इस संबंध में बताते चलें कि, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मोहनखेड़ा में आयोजित किए जा रहे “बुनियादी” प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आज सुबह युवाओं ने गौशाला में श्रमदान किया। साथ ही शिविर में सभा के दौरान पहले सत्र में IIT के पूर्व प्रोफेसर एवं वरिष्ठ लेखक डॉ राम पुनियानी जी ने युवाओं के साथ कई विषयों पर संवाद किया है। बताते चलें कि, युवा कांग्रेस ने बीते दिन "एक मुठ्ठी मिट्टी" के नाम से एक देशव्यापी अभियान शुरू किया है जिसमे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता देश के सभी गांव शहरों से एक मुठ्ठी मिट्टी एकत्र कर दिल्ली भेजेंगे जहाँ एक देश का बड़ा नक्शा इन राज्यों की मिट्टी से बनाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co