इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्‍या में आया उछाल, फिर मिले 157 नए मरीज

इंदौर, मध्यप्रदेश : कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी, अब कुल संक्रमितों की संख्या 8014 हो चुकी है।
इंदौर में फिर से कोरोना के बढ़ते कदम
इंदौर में फिर से कोरोना के बढ़ते कदमSyed Dabeer-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के इंदौर में अब फिर बढ़ी कोरोना की गति। बता दें कि इंदौर में बाजारों के खुलने से कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है। कोरोना संकटघड़ी में त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने कुछ छूट दी थी, तभी से बाजार खुलने के बाद शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सौ पार जा रही है।

इंदौर में फिर मिले 157 से कोरोना पॉजिटिव :

इंदौर में कोरोना संक्रमित की संख्या में तेजी से बढ़त हुई है, शहर में एक बार फ‍िर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या में बढ़त हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक 157 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि इस महामारी के बढ़ते प्रकोप का कारण तीन और लोगों की जान चली गई है।

अब तक 1 लाख 47 हजार 573 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। जांचे गए 2060 सैंपल में से 1882 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सीएमएचओ के अनुसार-

इंदौर में अब तक 325 लोगों की मौत :

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश तमाम प्रयासों के बाद भी रिस्क पर है, इतनी सख्‍ती होने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं है, देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कोरोना से अब तक 325 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 1882 सैंपल निगेटिव मिले हैं। 2060 सैंपल की आज जांच की गई। वही अब शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 1960 हो गई है।

इंदौर में कुल मरीजों का आंकड़ा 8014 :

बता दें कि इंदौर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आठ हजार पार हो गया है। बुधवार को मिले कोरोना मरीजों को मिलाकर अब कुल संक्रमितों की संख्या 8014 हो चुकी है। कोरोना मरीजों के 7 से 8 हजार होने की रफ्तार भी तेज रही और ये 1000 मरीज सिर्फ 9 दिन में आए। बता दें कि 6- 7 हजार का आंकड़ा तो इसने सिर्फ 27 जुलाई को पार कर लिया था। इसके बाद संक्रमण दर 6 फीसद से ज्यादा रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co