इंदौर : सांवेर रोड की फैक्ट्री में भीषण आग, टीन शेड गिरा

इंदौर, मध्य प्रदेश : तैयार स्पेयर पार्ट्स और कच्चा माल भी जलकर राख हुआ। पूरी रात एसपी फायर मौके पर रहे मौजूद। तीन लाख लीटर पानी से पाया काबू।
सांवेर रोड की फैक्ट्री में भीषण आग, टीन शेड गिरा
सांवेर रोड की फैक्ट्री में भीषण आग, टीन शेड गिराNitranjan Singh Ranawat

इंदौर, मध्य प्रदेश। सांवेर रोड पर बुधवार रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री धू-धू कर जल उठी। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर रात शुरू हुआ आग बुझाने का सिलसिला सुबह तक चला। इस दौरान पूरे समय फायर एसपी भी अमले के साथ मौजूद रहे। आग में वाहनों के तैयार पार्ट्स, क'चा माल और बड़ी मात्रा में मशीनरी जल गई। करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान है।

फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के अनुसार, देर रात एक बजकर 50 मिनिट पर सूचना मिली थी कि सांवेर रोड के लिम्बोदी गारी अरविंदो अस्पताल के पीछे स्थित टेक फोर्स कंपोजिट प्रालि और टेक फोर्स वाइंडिंग प्रालि में आग लगी है। इस फैक्ट्री में आयशर के कंपनी के प्लास्टिक के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना पर फायर टीम दो दमकलों के साथ मौके पर पहुंची। जब तक टीम पहुंची, आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया था। आग के विकराल होने की जानकारी पर फायर ब्रिगेड के एसपी आरएस निगवाल, एसआई रूपचंद पंडित और एसआई एसएन शर्मा तीन अन्य दमकलों के साथ मौके पर पहुंचे। फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। धुआं इतना अधिक था कि आग बुझाने में परेशानी आ रही थी। धुएं को बाहर निकालने के लिए दमकल ने जेसीबी से दीवार तोड़ी।

दो मंजिला फैक्ट्री में तल मंजिल में पक्का निर्माण है। वहीं, ऊपरी हिस्से पर टीन शेड है। टीम ने चारों ओर से पानी की बौछारें कर आग को काबू किया, जिसमें टीम को सुबह हो गई। आग इतनी विकराल थी कि ऊपरी हिस्से में लगा टीन शेड धराशायी हो गया। टीम के अनुसार करीब 3 लाख 7 हजार लीटर (50 टैंक) पानी की मदद से आग को काबू किया गया। गनीमत रही कि फैक्ट्री से सटकर लगी नमकीन फैक्ट्री तक आग नहीं पहुंची। अधिकारियों के अनुसार फैक्ट्री में केमिकल रखा होने के कारण आग विकराल हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। उक्त फैक्ट्री राजेन्द्र पिता यशपाल बावेजा की बताई जा रही है। आग से करोड़ों की नुकसानी की बात कही जा रही है।

जीएनटी में भी लगी आग :

गुरुवार सुबह जीएनटी स्थित एक बुरादा बनाने के वर्कशाप में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के अनुसार आत्मप्रकाश पिता टेकचंद की श्री गणेश इंटरप्राइजेस नाम से दुकान है। दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 24 हजार लीटर पानी से आग पर काबू पाया। आग में बुरादे के साथ मशीनरी और अन्य सामान जल गया। मालिक के अनुसार आग से करीब 2 लाख का नुकसान है। आग लगने का कारण अज्ञात है।

अनर्गल काल से परेशान फायरकर्मी :

काल सेंटर पर बैठे कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से अनर्गल काल से परेशान हैं। कुछ लोग मजाक में 101 पर डायल कर फायर ब्रिगेड को दिग्भ्रमित कर रहे हैं, तो कुछ अनजान बनकर काल कर रहे हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि एक युवक फोन कर 25 हजार रुपए उधारी के वसूलने के लिए गालीगलौच तक कर देता है। कर्मचारी जल्द ही इसकी शिकायत अधिकारियों को करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com