इंदौर: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी, हादसे में 3 की मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क हादसे कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं, अब मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकराई।
इंदौर में हादसा
इंदौर में हादसाSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क हादसे कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं, अब एक और सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से सामने आई है, बता दें कि इंदौर जिले में तेज रफ्तार का बरपा कहर, मिली जानकारी के मुताबिक बारात में जा रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बबूल के पेड़ में जा घुसी, इस भीषण हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है।

कैसे हुआ हादसा :

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और सड़क हादसे की घटना इंदौर से सामने आयी है। बता दें कि इंदाैर-बैतूल नेशनल हाईवे पर बारात में जा रही कार सड़क किनारे बबूल के पेड़ में घुस गई, बताते चलें कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर दूसरी साइड चली गई वहीं इस हादसे में 3 युवक (जितेंद्र चाैहान, राेहित मुनिया एवं कान्हा उर्फ कन्हैया) की माैके पर ही दर्दनाक माैत हाे गई।

पुलिस मौके पर पहुंची :

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणाें की मदद से पुलिस ने तीनाें युवकाें के शव काे बाहर निकाला और शवों को पुलिस ने बागली अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार नेहरू नगर राऊ इंदौर निवासी जितेंद्र पिता ब्रजलाल चाैहान के साले की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ किसी परिचित की कार लेकर ससुराल आए थे, यहां से बारात उज्जैन के पास जा रही थी तभी ये भी बारात के पीछे कार में जा रहे थे इसी दौरान कार की रफ्तार तेज होने से ये हादसा हुआ है।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच भी रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं, अब मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, बता दें कि लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com