Indore : तेजाजी नगर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, हादसे में एक व्यक्ति की मौत
इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर के तेजाजी नगर के थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर के अनुसार, इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक तेजगति डंपर चालक ने रोड पार कर रहे बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार :
देर रात एक तेज गति से चल रहे अनियंत्रि डंपर ने दो बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी आया है जिसमे हादसा साफ दिखाई दे रहा है। फुटेज के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार काफी दूर तक डंपर के साथ ही घसिटते चले गए। डंपर में बाइक के फंसे होने के कारण घर्षण से डंपर में भी आग लग गई। घटना के बाद डंपर का चालक फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।