महापौर ने ली जोन 11 व 18 की विभागवार समीक्षा बैठक
महापौर ने ली जोन 11 व 18 की विभागवार समीक्षा बैठकRaj Express

Indore : कर्मचारी गायब मिले, तो अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज

इंदौर, मध्यप्रदेश : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा लगातार जोनस्तर पर बैठक ली जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जोन 11 और 18 की बैठक ली गई।

इंदौर, मध्यप्रदेश। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा लगातार जोनस्तर पर बैठक ली जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जोन 11 और 18 की बैठक ली गई। बैठकों में यह बात लगातार नजर आ रही है कि निगम कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृति के कार्य स्थल से गायब मिल रहे हैं। इस कारण जोन के साथ ही जोन के तहत आने वाले वार्डों का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके बाद भी संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

इसी को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जोनवार समीक्षा बैठक के दौरान जोन क्षेत्र के विभिन्न विभागों में पदस्थ्य कर्मचारियों की अनुस्थिति को लेकर कहा कि कर्मचारी अगर कार्य मे बिना सक्षम स्वीकृति के लगातार अनुपस्थित रहता है और कार्य पर कर्मचारी नहीं आता है तो संबंधित कर्मचारी के साथ अधिकारी पर भी कार्यवाही की जाएगी। कर्मचारियों के साथ ही उन्हें भी सस्पेंड कर दिया जाएगा। साथ ही महापौर ने कहा कि जो न क्षेत्र में विभिन्न विभागों का निर्धारित कार्य समय पर हो, इसके लिये जो करना है अधिकारी करे, कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करे और कार्य को समय सीमा में पूरा करें।

गंदे पानी की समस्या गंभीरता से लें :

बैठक में महौपोर ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में जिस मुकाम पर है उस मुकाम का बरकरार रखना हम सभी का कर्तव्य है। समीक्षा बैठक के दौरान पार्षदों द्वारा गंदे पानी की शिकायत प्राप्त होने पर महापौर ने कहा कि गंदे पानी की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए, समस्या का समाधान करें, साथ ही जलप्रदाय, डेनेज एवं विद्युत से संबंधित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना की समीक्षा के दौरान झोन क्षेत्र में आने वाले योजनाओ से संबंधित आवेदन व निराकरण के संबंध में विभाग के रजिस्टर का अवलोकन किया, रजिस्टर के अवलोकन के दौरान वार्ड प्रभारी अमित वर्मा को रजिस्टर में त्रुटी पाये जाने पर कहा कि कार्य पर ध्यान दे, समय पर योजना का लाभ हितग्राही को मिले। बैठक के दौरान महापौर ने जोन के कार्य क्षेत्र के साथ ही वार्ड क्रमांक 48, 49, 54, 55, 60, 51, 52, 53, 63 व 64 के क्ष़ेत्रफल के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय अधिकारियो से ली गई। महापौर श्री भार्गव द्वारा जोनल कार्यालय की समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत दरोगा व उद्यान दरोगा से कहा कि नागरिको की इंदौर 311 मोबाईल एप और सीएम हेल्प लाईन की प्राप्त शिकायतो को ही निराकरण ना करे, अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण करे और मॉनिटरिंग करे, किसी भी प्रकार की कोई समस्या का जो की समय सीमा में निराकरण हो सकता है उसे स्वंय निराकरण करावे। विद्युत दरोगा प्रतिदिन अपने वार्ड का शाम के समय निरीक्षण करें और रोस्टर बनाकर विद्युत संधारण कार्य को कराएं। बैठक में विधायक महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, अपर आयुक्त ऋषभ गुप्ता, अभय राजनगांवकर, महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत और जोन के तहत आने वाले वार्ड के पार्षद मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co