एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा होगी शुरू

ज्योतिरादित्य सिंधिया के केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के पश्चात प्रदेश को उड्डयन क्षेत्र में अनेक सुविधाएं मिली हैं। उनके नेतृत्व में एक सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय फ़्लाइट प्रारंभ होने जा रही है।
एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा होगी शुरू
एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा होगी शुरूसांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्यप्रदेश। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के पश्चात प्रदेश को उड्डयन क्षेत्र में अनेक सुविधाएं मिली हैं, इन नवीन सुविधाओं का लाभ इंदौर के साथ प्रदेश के नागरिकों को मिलना भी प्रारंभ हो गया है। मंत्री श्री सिंधिया के नेतृत्व में एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए अंतर्राष्ट्रीय फ़्लाइट प्रारंभ होने जा रही है। इस अवसर पर एयरपोर्ट इंदौर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे केंद्रीय मंत्रीगण वर्चुअली सम्मलित होंगे।

इसी तारतम्य में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने रविवार को एयरपोर्ट इन्दौर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री प्रबोध शर्मा और एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर श्री सचिन चिटनीस और श्री विकास साह इस मौक़े पर उपस्थित रहे। उन्होंने मंत्री और सांसद इंदौर को आवश्यक जानकारी प्रदान की।

मंत्री श्री सिलावट और सांसद श्री लालवानी ने इंदौर से हैदराबाद, ग्वालियर, जयपुर, नागपुर और जबलपुर की उड़ान सुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर के नागरिकों की ओर से कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है। साथ ही केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इंदौर से अमृतसर, जम्मू और सूरत के लिए भी फ़्लाइट सुविधा प्रारंभ करने के लिए निवेदन किया है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि इंदौर से सूरत की फ़्लाइट प्रारंभ होने से इंदौर के कपड़ा व्यवसाय को एक नई गति मिलेगी। समय की बचत होने से व्यापारी और उद्यमियों को इस सुविधा के बाद मध्यप्रदेश और व्यापारिक राजधानी इंदौर से मिलने वाली सुविधाओं से उद्योग धंधों में निवेश बढ़ेगा और प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजित होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com