इंदौर: दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात, व्यापारी का गला रेतकर भागा आरोपी

इंदौर, मध्यप्रदेश: व्यस्त दवा बाजार में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश ने रुपयों से भरा बैग लूटने के लिए दवा कारोबारी पर चाकू से हमला कर दिया।
व्यापारी का गला रेतकर भागा आरोपी
व्यापारी का गला रेतकर भागा आरोपीDeepika Pal-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में संकटकाल के दौर में जहां बढ़ते संक्रमण के मामलों से स्थिति अस्थिर बनी हुई है वहीं अनलॉक के बीच आपराधिक घटनाओं के मामलों में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है इस माहौल में एक मामला इंदौर से सामने आया है जहां व्यस्त दवा बाजार में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश ने रुपयों से भरा बैग लूटने के लिए दवा कारोबारी पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके हमले में चाकू उनकी गर्दन, सीने और कंधे पर लगा जिससे वे बुरी तरह घायल हो गया वहीं आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना इंदौर शहर से सामने आई है, जहां अग्रसेन नगर में रहने वाले 49 वर्षीय कपिल मित्तल के साथ घटना गठित हुई है। बताया जा रहा है कि उनकी मेडी मॉल और कपिल केमिस्ट के नाम से दुकानें हैं। घटना के वक़्त दोपहर में वे कार से उतरकर दुकान की ओर जा रहे थे, तभी पार्किंग में पीछे से एक बदमाश ने गर्दन पर चाकू रखकर रुपयों से भरा बैग झपटने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने धक्का दिया तो बदमाश ने चाकू से गला रेत दिया। जिसमे खून बहने पर उन्होंने शोर मचाया, शोर सुनकर सुरक्षा गार्ड पहुंचा तो बदमाश वहां से भाग निकला। इस संबंध में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बैग में करीब डेढ़ से दो लाख रुपए थे।

घटना के बाद टीआई त्रिपाठी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

इस संबंध में, घटना के बाद जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर संयोगितागंज टीआई त्रिपाठी समेत पुलिस की मौके पर पहुंची। जहां कार्रवाई करते हुए उन्होंने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वे बंद मिले। जिसमे टीआई ने बताया कि पूरे दवा बाजार में सीसीटीवी कैमरे हैं लेकिन जहां घटना हुई, वहां का कैमरा काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा एक फुटेज में आरोपी भागते हुए कैमरे में कैद हुआ है लेकिन वह भी स्पष्ट प्रतीत नहीं हो रहा है जिस पर फिलहाल कार्रवाई की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घटना के बाद दवा बाजार के दर्जनों व्यापारी इकट्ठा हो गए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com