मिडिल स्कूल ठीक से खुले नहीं प्राइमरी खोलने की तैयारी
मिडिल स्कूल ठीक से खुले नहीं प्राइमरी खोलने की तैयारीSyed Dabeer Hussain - RE

Indore : मिडिल स्कूल ठीक से खुले नहीं प्राइमरी खोलने की तैयारी

इंदौर, मध्यप्रदेश : कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूल 20 सितंबर से खुलेंगे। कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रावास शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होंगे संचालित।

इंदौर, मध्यप्रदेश। 1 सितंबर से कक्षा 6ठीं से 8वीं तक के स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था, लेकिन अब तक इन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही है और अब शासन ने कक्षा पहली से 5वीं तक के स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। 20 सितंबर से ये भी खुलेंगे।

प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी तक की प्राथमिक स्तर की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 20 सितंबर से संचालित हो सकेंगी। उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग प्रमोद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और आवासीय विद्यालय संचालित किए जाएंगे। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल और छात्रावास खोले जाएंगे, लेकिन छात्रावास में उनकी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उपस्थित नहीं होंगे। विद्यालय और छात्रावास में अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी उपस्थित हो सकेंगे।

जिलों में स्कूलों, छात्रावास और आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति ली जाएगी। विद्यालयों और छात्रावासों में भारत सरकार और राज्य स्तर से समय-समय पर जारी एसओपी और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएँ और डिजिटल माध्यम से पढ़ाई पूर्व की तरह ही संचालित की जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co