कोरोना को लेकर मंत्री तुलसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए यह निर्देश

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं, अब इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रेसीडेंसी कोठी में अधिकारियों के साथ की बैठक।
कोरोना को लेकर मंत्री तुलसी ने की बैठक
कोरोना को लेकर मंत्री तुलसी ने की बैठकSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों का सिलसिला बरकरार है, वहीं दूसरी ओर एमपी में कोरोना को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, इस बीच कोरोना को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं, मिली जानकारी के मुताबिक अब इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रेसीडेंसी कोठी में अधिकारियों के साथ की बैठक।

इंदौर में काेराेना की समीक्षा :

एमपी के इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कोरोना को लेकर रेसीडेंसी कोठी में अधिकारियों के साथ की बैठक, इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों से कोरोना को लेकर जानकारी ली।

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिए ये निर्देश

मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिए कि गांवों में क्लस्टर बनाकर कोविड केयर सेंटर शुरू करें, कहा कि शहरी क्षेत्र में भोपाल की तर्ज कोरोना सहायता केन्द्र बनाए जाएं। बताते चलें कि इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा आईजी हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।

बता दें कि बैठक में मंत्री सिलावट ने ग्रामीण अंचल में कोरोना को रोकने और इलाज के लिए प्रभावी उपाय करने को कहा। उन्होंने कहा कि कुछ गांवों के बीच एक क्लस्टर बनाया जाए, सहायता केन्द्र पर मरीजों को कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां, मेडिकल किट, दवाइयां एवं आवश्यक चिकित्सा परामर्श मिल सके, जिससे अस्पतालों में अनावश्यक दबाव न बढ़े, इसकी पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

बताते चलें कि एमपी में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लि कई प्रयास किए जा रहे हैं, सरकार के लगातार प्रयास के कारण मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को कम हो रही है, अब एमपी में कोरोना कर्फ्यू का असर दिखने लगा है, प्रदेश का रिकवरी रेट फिर से 85% पहुंच गया। यानी 10 में से 8 से 9 लोग ठीक हो गए। छह दिन में रिकवरी रेट 3% बढ़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com