अब गुंडे रवि के अवैध निर्माण को ढहाया, मकान गिरता देख रो पड़ी बुजुर्ग महिला

इंदौर, मध्यप्रदेश : गुंडों के खिलाफ अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत आज पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुंडे रवि काला के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।
अब गुंडे रवि के अवैध निर्माण को ढहाया
अब गुंडे रवि के अवैध निर्माण को ढहायाSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच इंदौर में पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है, इस कार्रवाई में पुलिस ने 15 बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है, निगम के साथ मिलकर इन पर कार्रवाई की जा रही है। गुंडों के खिलाफ अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत आज पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुंडे रवि काला के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।

गुंडे रवि काला के अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर :

बता दें कि आज इंदौर के रावजी बाजार क्षेत्र के गुंडे रवि काला के अवैध निर्माण को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया गया। करीब एक घंटे चली कार्रवाई में टीम ने साउथ हरसिद्धि क्षेत्र में बने काला के मकान को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई करने गई टीम का परिवार की महिलाओं ने विरोध किया, वही गुंडे रवि काला के मकान गिरता देख बुजुर्ग महिला रो पड़ी।

करीब एक घंटे की कार्रवाई में मकान को कर दिया गया जमींदोज :

आज सुबह गुंडे रवि काला के अवैध निर्माण पर 40 लोगों की टीम पहुंची, करीब एक घंटे की कार्रवाई में गुंडे रवि काला के मकान को जमींदोज कर दिया गया, मकान को टूटता देख बुजुर्ग महिला ने कहा कि यह पट्टे का मकान है, जिसे मैंने खरीदा था। यह कोई काला का मकान नहीं था, मेरे पास कागज हैं मैं कोर्ट जाऊंगी।

बताते चलें कि अब तक निगम ने गुंडे साजिद चंदन वाला के रानीपुरा क्षेत्र स्थित दो अवैध निर्माण और जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े का व्यास नगर स्थित अवैध निर्माण को तोड़ा, वही 21 नवंबर को शेख मुख्तियार के अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चला था। इसके अलावा टीम ने पहली कार्रवाई गुंडे रमेश तोमर के मकान को जमींदोज करने के साथ की थी।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

प्यारे मियां के लालाराम नगर वाले मकान को निगम की टीम ने किया ध्वस्त

निगम की टीम ने 'गुंडे मनोहर वर्मा' के अवैध मकानों को किया ध्वस्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com