अब इंदौर के मेयर होंगे भार्गव
अब इंदौर के मेयर होंगे भार्गवRaj Express

Indore : अब इंदौर के मेयर होंगे भार्गव, शुरू से ही आगे रहे, सिर्फ आखिरी राउंड में हारे

इंदौर, मध्यप्रदेश : 32 राउंड के बाद 5 लाख 93 हजार 856 मत मिले, जबकि शुक्ला को 4 लाख 60 हजार 359। डाक मत्र पत्र में भी भार्गव ने शुक्ला को पछाड़ा।

इंदौर, मध्यप्रदेश। अपना पहला चुनाव लड़ रहे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के सबसे युवा अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे पुष्यमित्र भार्गव अब शहर के सबसे युवा महापौर बन गए है। उन्होंने क्षेत्र क्र. 1 के विधायक संजय शुक्ला को 1 लाख 33 हजार 497 मतों के बड़े अंतर से मात दी और शहर के प्रथम नागरिक बने।

अपने ही क्षेत्र से बड़ी अंतर से हारे शुक्ला :

भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने शुरू से ही कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला पर बढ़त बना ली थी। जो 31वें राउंड तक जारी रही। सिर्फ आखिरी राउंड में हारे। भार्गव ने पहले राउंड में ही जहां 1741 मतों की बढ़त बना ली थी, तो उसे 31वें राउंड तक जारी रखा। शुक्ला को अपने ही क्षेत्र में बढ़त की उम्मीद थी, लेकिन वे यहां से भी लगभग 25 हजार मतों से पीछे रह गए। 10वें राउंड तक भार्गव ने शुक्ला पर 58 हजार 591 की बढ़त बना ली थी। हर राउंड में भार्गव की बढ़त जारी रही और दोपहर तक लगभग स्थिति स्पष्ट हो गई की भाजपा प्रत्याशी भार्गव की जीत तय है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी शाम तक डटे रहे और हार का मंथन करते रहे। 18वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी भार्गव की बढ़त एक लाख के पार हो गई थी। इसके बाद भी भार्गव की बढ़त हालांकी ज्यादा नहीं बढ़ी, लेकिन वे हर राउंड में लीड लेते दिखाई दिए। भार्गव को हर राउंड में लगभग 3 से 5 हजार की लीड मिल रही थी। लेकिन 21वें राउंड के बाद बहुत ज्यादा लीड नहीं ले पाए। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी को अच्छे मत मिले, लेकिन वे जीतने के लिए काफी नहीं थे। 31वें राउंड में भार्गव को सिर्फ 14 मतों की लीड मिली। इस राउंड में भार्गव को जहां 1601 मत मिले तो शुक्ला को 1583 मत मिले। वहीं 32वें और आखिरी राउंड में शुक्ला ने भार्गव से ज्यादा मत हासिल किए। इस राउंड में भार्गव को जहां 891 ही मत मिले तो शुक्ला को 1017 मत मिले। 126 मतों से भार्गव पिछड़ गए। भार्गव को कुल 592519 ईवीएम से तथा 1337 डाक मत पत्र से वोट मिले। वहीं शुक्ला को 459562 ईवीएम से तथा डाक मत्र पत्र से 797 मत मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com