इंदौर : अब डिजिटल वोटर आईडी कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे

इंदौर, मध्य प्रदेश : मतदाता पहचान पत्र के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण यानी इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र की शुरुआत हो गई है।
अब डिजिटल वोटर आईडी कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे
अब डिजिटल वोटर आईडी कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगेSyed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स :

  • हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं।

  • 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित।

  • नवीन मतदाताओं को शुरू हुई ई-इपिक की सुविधा।

इंदौर, मध्य प्रदेश। मतदाता पहचान पत्र के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण यानी इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र की शुरुआत हो गई है। अब किसी भी व्यक्ति को वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी।

11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं नवीन मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर बेड़ेकर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी तथा नवीन मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने एवं निर्भिक होकर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। तद्पश्चात उन्होंने रा'य निर्वाचन आयोग से प्राप्त संदेश का वाचन किया। अपर कलेक्टर बेड़ेकर ने जिले के नये मतदाताओं को इपिक कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने नवीन मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि वे निर्भिक होकर संविधान द्वारा प्रदान किये गये मताधिकार का प्रयोग करें एवं लोकतंत्र निर्माण में सहभागिता निभाएं।

1 फरवरी से हर कोई रजिस्टर्ड मोबाइल से डाउनलोड कर सकेगा :

कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे सभी नए वोटर्स जिन्होंने 25 नवंबर 2020 से 31 जनवरी, 2021 की समय अवधि में वोटर कार्ड के लिए आवेदन दिया है और जिनका मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया है वे ई-इपिक पोर्टल के माध्यम से 25 से 31 जनवरी के बीच डिजिटल वोटर आईडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यह सुविधा पहले नये मतदाताओं को दी जाएगी। शेष सभी मतदाता एक फरवरी से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-इपिक कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब से ना केवल वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे बल्कि कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन भी जमा करने की सुविधा आयोग द्वारा शुरू कर दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co