इंदौर : एक बार फिर तेज रफ्तार का बरपा कहर, अनियंत्रित होकर पेड़ में घुसी कार
इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच भी हादसे कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं, अब एक और सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से सामने आई है, इंदौर जिले में तेज रफ्तार का बरपा कहर, बता दें कि जहां गुरुवार देर रात शहर नए साल के जश्न में डूबा हुआ था वहीं मिली जानकारी के मुताबिक भवरकुआं थाना क्षेत्र के आईआईटी पार्क चौराहे पर हुआ भीषण हादसा, यहां एक तेज रफ्तार पेड़ में जा घुसी, भीषण हादसे की घटना से दहशत का माहौल बन गया।
कैसे हुआ हादसा :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के आईआईटी पार्क चौराहे पर तेज रफ्तार कार एक पेड़ से जा टकराई, बता दें कि हादसे में कार में सवार एक युवक की गर्दन टूटने से मौत हो गई, मिली खबर के अनुसार युवक अपने मित्र के साथ पार्टी मना कर घर लौट रहा था, तभी गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ में जा घुसी और मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
कार में शराब की बोतलें मिली हैं और वह अपने दोस्तों के साथ शराब के नशे में धुत था, तेज गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ है।
एसआई के मुताबिक -
पुलिस मौके पर पहुंची :
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को एमवाय अस्पताल ले जाया गया है, पेड़ में जा घुसी कार को को क्रेन की मदद से निकाला गया, पुलिस घटना की जांच कर रही है। बताते चलें कि रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं, अब प्रदेश में सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जो बेहद चिंताजनक है। ऐसी व्यवस्था का निर्माण करने की जरूरत है, जिससे सड़क पर हादसों की गुंजाइश ही न बचे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।