सांवेर की एक ग्राम पंचायत में निर्विरोध चुनी गई पंच और सरपंच
सांवेर की एक ग्राम पंचायत में निर्विरोध चुनी गई पंच और सरपंचSyed Dabeer Hussain - RE

Indore : सांवेर की एक ग्राम पंचायत में निर्विरोध चुनी गई पंच और सरपंच

सांवेर विधानसभा के ग्राम पंचायत खुड़ैल खुर्द के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। पहली बार ऐसा हुआ है कि पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए, चुनी गई सभी पंच और सरपंच महिलाएं है, यह अपने आप में रिकॉर्ड है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। सांवेर विधानसभा के ग्राम पंचायत खुड़ैल खुर्द के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। पहली बार ऐसा हुआ है कि पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए, चुनी गई सभी पंच और सरपंच महिलाएं है, यह अपने आप में रिकॉर्ड है।

ग्रामीणों ने सभी महिलाओं का स्वागत कर छोटी खुड़ैल की जनता को बधाई दी। खुड़ैल खुर्द से महिला सशक्तिकरण का संदेश पूरे देश में जाएगा। आज महिलाएं सिर्फ चौका चूल्हा ही नहीं बल्कि ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा अध्यक्ष और राष्ट्रपति के रूप में देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रही है।

पंच के लिए 6396 तो सरपंच के लिए 1716 आवेदन मिले, हुई जांच :

पंचयात चुनाव के लिए इंदौर जिले मे सरपंच पद के लिए कुल 1716 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें इंदौर के लिए कुल 363, महू के 468, देपालपुर के 490 तथा सांवेर के 395 आवेदन मिले है। अंतिम दिन सोमवार को ही 650 आवेदन प्राप्त हुए। मंगलवार को दिन भर आवेदनों की जांच चलती रही। वहीं पंच पद के लिए कुल 6396 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सबसे ज्यादा महू में 2013, इंदौर में 1335, देपालपुर में 1582 तथा सांवेर में 1446 आवेदन मिले है। इसी तरह जनपद सदस्य के लिए 376 आवेदन मिले है, जिसमें इंदौर में 85, महू में 98, देपालपुर में 87 और सांवेर में 106 आवेदन मिले है। अंतिम दिन 208 आवेदन जमा हुए। जिला पंचायत सदस्य के लिए 78 आवेदन मिले है।

आज और 10 को नाम वापसी :

उम्मीदवार 8 और 10 जून को अपने नाम वापस ले सकते हैं। 9 जून को अवकाश होने के कारण नाम वापसी का कार्य नहीं हो सकेगा। संयुक्त कलेक्टर प्रतुल सिन्हा ने बताया कि 8 जून को कार्यालयीन समय में तथा 10 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com