घरों में शादियां करने पर मजबूर लोग
घरों में शादियां करने पर मजबूर लोगSocial Media

उम्मीदों पर लॉकडाउन ने फेरा पानी ,घरों में शादियां करने पर मजबूर लोग

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के दौर में शादी के लिए परमिशन लेने आ रहे परिवार वाले, जिनके पहले से तय थी, उनको घर में ही करना पड़ रही साधारण शादी।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के इंदौर में जिन लोगों ने बड़े-बड़े गार्डन, धर्मशालाएं शादी समारोह के लिए ली थी, वे अब कोरोना संक्रमण के कारण घरों में शादियां करने पर मजबूर है, वह भी सीमित लोगों के साथ। इसके लिए भी परमिशन लेना पड़ रही है। जिसे लेने के लिए कई लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहे है। पिछले दो माह से शादियां लगभग पूरी तरह बंद थी। 1 जून से नए आदेश के अनुसार जिन लोगों के यहां शादियां है, वे 10-12 लोगों के बीच कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें परिमशन लेना होगी। यह परमिशन अपर कलेक्टर बीबीएस तोमर द्वारा दी जा रही है। प्रतिदिन कई लोग परमिशन लेने पहुंच रहे हैं।

घरों में ही पांडाल लगाकर हो रही शादियां

बता दें कि, जो शादियां हो रही हैं वह अधिकांश घरों में ही की जा रही हैं। जिन लोगों ने पहले से तारिख निकाल ली थी और गार्डन, मैरिज हॉल, धर्मशाला की थी, वह सभी कैंसल कराना पड़ी और अब घरों में ही पांडाल लगाकर शादियां हो रही हैं। कलेक्टर मनीष सिंह के आदेशानुसार सिर्फ दोनों परिवारों के 5-5 लोग और दो पंडितों के साथ शादी करने की अनुमति दी जा रही है। न कोई रसोईयां और बैंड-बाजा। शादी के बाद खाना भी घर परिवार के लोग ही बना रहे है। अपनी बहन की शादी की परमिशन लेने आए योगेश कुशवाह ने बताया कि हमने एक गार्डन बुक किया था, लेकिन अब ऐसे हालत नहीं है। इसलिए हम घर पर ही शादी की तैयारियां कर रहे हैं। सिर्फ एक मंडप लगाएंगे, शादी की रस्में कराएंगे। हमने लॉकडाउन के पहले ही शादी की तारिख तय कर ली थी, लड़का भी शहर का ही है, इसलिए आने-जाने में कोई समस्या नहीं होगी। शादी की परमिशन के लिए लेटर के साथ वर-वधू के आधार कार्ड अनिवार्य है।

दीपावली के बाद शादी के मुहूर्त वाले अभी से हो रहे परेशान

जिन लोगों ने देव उठने के बाद शादी के मुहूर्त निकाले हैं, वे अभी से परेशान हो रहे हैं। गार्डन, केटरर्स, सहित कई अन्य बुकिंग कर ली थी, लेकिन बाहर से आने वाले मेहमानों ने अभी से शादी में नहीं आने का संदेशा दे दिया है। खासकर मुंबई, पुणे, दिल्ली, बैंगलोर और उत्तर प्रदेश के कई शहरों से आने वाले मेहमान शहर में होने वाली शादियों में नहीं आएंगे। जिससे नवंबर, दिसंबर, जनवरी में होने वाली शादियों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। ये शादियां भी सीमित लोगों के बीच ही होने की संभावना है। कई परिवारों ने इसके लिए मन भी बना लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co