सरकार की योजना पर लोगों के विरोध स्वर
सरकार की योजना पर लोगों के विरोध स्वरSocial Media

फीवर क्लीनिक पर राजनीतिक रसूख: सरकार की योजना पर लोगों के विरोध स्वर

इंदौर से आईं खबर में फीवर क्लीनिक को लेकर जहा लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया वहीं बंद करवाने भी पहुंच गए हैं।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों से जहा हाहाकार की स्थिति बनी हुई है वहीं इस मुश्किल भरे हालातों से निपटने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं इन सब के बीच हाल ही में शुरू की गई फीवर क्लीनिक योजना पर लोगों की प्रतिक्रयाएं और हंगामा करने की खबरें सामने आ रही हैं। जिसके चलते इंदौर से आईं खबर में फीवर क्लीनिक को लेकर जहा लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया वहीं बंद करवाने भी पहुंच गए हैं।

सरकार की योजना पर लोगों का प्रदर्शन

इस सम्बन्ध में, व्यावसायिक राजधानी इंदौर के कई क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक को लेकर हंगामा किया जा रहा है जिसके चलते प्रशासन द्वारा शहर के 19 जोन में फीवर क्लीनिक शुरू किए हैं, लेकिन शहर के सुयश विहार कॉलोनी के रहवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया जिसे लेकर आज शनिवार को करीब 100 से ज्यादा लोग फिर क्लीनिक बंद करवाने पहुंच गए। साथ ही लोगो द्वारा विरोध जताते हुए डॉक्टर समेत स्टाफ को भी बंद कर दिया था और बाहर से दरवाजा लगा दिया।

विरोध जताते हुए कही ये बात

इस सम्बन्ध में विरोध प्रदर्शन करते हुए लोगों का कहना है कि,हमारी कॉलोनी में एक भी केस नहीं आया है। हम ग्रीन जोन में हैं। इसलिए यहां एक भी मरीज को घुसने नहीं देंगे, बंद करो यहां अस्पताल। चाहे कोई भी अधिकारी कह दे, हम नहीं चलने देंगे यहां दवाखाना। इस मसले को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्हें समझाया गया और डॉक्टरों ने भी समझाया कि ऐसे किसी मरीज के आने से कोरोना नहीं फैलता है, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं हुए।

सामान्य मरीजों की इलाज की कही बात

इस दौरान निगम अधिकारी और पार्षद द्वारा लोगों को समझाया गया कि, यहां केवल सर्दी, खांसी के सामान्य मरीजों का इलाज करने के लिए क्लीनिक खोले गए हैं यहां कोविड के मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है, इसके बावजूद भी लोग संक्रमण के डर से उलझते रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co