वर्ष 2050 तक के यातायात को दृष्टिगत रखते हुए बनाए प्लान
वर्ष 2050 तक के यातायात को दृष्टिगत रखते हुए बनाए प्लानRaj Express

Indore : वर्ष 2050 तक के यातायात को दृष्टिगत रखते हुए बनाए प्लान

इंंदौर, मध्यप्रदेश : शहर में मॉडल वार्ड बनाएं जहां हॉकर्स जोन में व्यवसाय हो। महापौर द्वारा योजना शाखा व यातायात विभाग की समीक्षा।

इंंदौर, मध्यप्रदेश। निगम महापौर सभाकक्ष में जनकार्य विभाग व योजना शाखा के कार्यो की समीक्षा बैठक महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को ली। बैठक में वर्ष 2050 की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए, शहर का विकास व यातायात सुगमता के लिये निगम अधिकारियों को आवश्यक प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एअरपोर्ट के सामने आकर्षक रोड बनाने के साथ ही सौन्दर्यीकरण कार्य करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा योजना शाखा के माध्यम से शहर में निर्माणधीन व प्रचलित कार्यों जिनमें आर.ई.-2 भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए आर.टी.ओ. तक, एम.आर 5 इन्दौर वायर से बडा बांगडदा निगम सीमा तक, एमआर 3 पिपल्यापाला रीजनल पार्क से बायपास तक, भंवरकुआ चौराहे से तेजाजी नगर अण्डपास तक सड़क का विकास कार्य, आर डब्ल्यु 1 बाणगंगा रेल्वे क्रासिंग से आय.एस.बी.टी. तक, एयरपोर्ट रोड़ का एयरपोर्ट थाने से बिजासन मंदिर रोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण, मुसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया मंदिर तक सड़क निर्माण, नवलखा चौराहा से आजाद नगर चौराहा होते हुये जिला जैल तक सड़क का विकास, काली पुलिया से आजाद नगर जिला जेल (मुसाखेड़ी रोड़) तक सड़क का विकास, ईमली बजार चौराहा से सदर बाजार होते हुये मरीमाता चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण व निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई।

बैठक में महापौर ने कहा कि शहर के यातायात को सुगम व सुविधाजनक बनाने के उदेश्य से शहर में मॉडल वार्ड बनाया जाएं। जहां पर निश्चित स्थान पर हॉकर्स जोन का निर्माण किया जाए, ताकि हॉकर्स जोन में सब्जी, फल व अन्य सामग्री का विक्रय किया जा सके। साथ ही उक्त मॉडल वार्ड ठेला मुक्त होकर यातायात सुगम बनाया जा सके। इसके साथ ही महापौर श्री भार्गव द्वारा शहर के चौराहो के विकास व सौन्दर्यीकरण के साथ चौराहो के लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण के संबंध में यातायात प्रभारी पीसी जैन से जानकारी ली गई। यातायात प्रभारी पीसी जैन द्वारा शहर के चौराहो के विकास व सौन्दर्यीकरण के साथ चौराहो के लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण के तहत भंवर कुंआ चौराहा, नवलखा चौराहा, तीन ईमली चौराहा, निपानिया चौराहा, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, खजराना चौराहा व अन्य चौराहो के सौन्दर्यीकरण कार्यो व लेफट टर्न चौडीकरण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही महापौर द्वारा मधुमिलन चौराहे पर किये जाने वाले विकास कार्यो शहर के यातायात को किस प्रकार से सुगम किया जा सके, इस संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co