इंदौर में 2 और ट्रेन को मिली मंजूरी, अब प्रतिदिन चलेगी अवंतिका स्पेशल ट्रेन

इंदौर, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच इंदौर में व्यापार और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने दो और ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है।
अब प्रतिदिन चलेगी अवंतिका स्पेशल ट्रेन
अब प्रतिदिन चलेगी अवंतिका स्पेशल ट्रेनSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, वहीं इन कठिन हालातों से अर्थव्यवस्थाओं पर खास प्रभाव पड़ा है, बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हर वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस बीच ट्रेन की ज्यादा सुविधा नहीं होने से लोग परेशान हैं। इसी बीच एक रहत देने वाली खबर सामने आई है कि व्यापार और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड अब धीरे-धीरे ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दे रहा है।

इंदौर से दो और ट्रेनों को चलाने की दे दी है मंजूरी :

बता दें कि कोरोना संकट के चलते रेलवे का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड अब इंदौर से दो और ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश में सुरक्षित सफर होगा। बता दें कि अनलॉक 5 के चरण में भी बढ़ते संक्रमण के कारण नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया लेकिन धीरे-धीरे अब रेलवे बोर्ड ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दे रहा है।

सुरक्षा इंतजामों से सफर होगा संभव :

अनलॉक 5 के दौर में रेलवे बोर्ड ने इंदौर से मुंबई के बीच ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड ने अवंतिका एक्सप्रेस को रोज चलाने की अनुमति दी है। 15 अक्टूबर से पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन से मुंबई के लिए इंदौर मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस कोविड-19 स्पेशल तथा इंदौर से कामाख्या गुवाहाटी के लिए चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस कोविड-19 स्पेशल का संचालन किया जाएगा। वहीं सभी को सोशल डिस्टेंसिंग से उतारा जायेगा। आपको बता दें कि स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com